Police Files Panchkula, May 2022
नशा मुक्ति अभियान: साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक
पंचकूला/ 28 मई – पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे को जड से खत्म करनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूलो, कॉलेजो, कालोनीयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे मुक्त के तहत जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अलग अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान में पुलिस की अलग-2 टीम नशीलें पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है ।
इस अभियान के तहत पुलिस कमीश्रर के निर्देशानुसार एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में आज सेक्टर 05 पंचकूला में पुलिस द्वारा साइकिल रैली निकालकर आमजन को नशे से बचनें हेतु जागरुक करते हुए आमजन से सन्देश दिया किया कि नशे से दूर रहें औऱ शारिरिक एक्साईज करके खुद को स्वस्थ रखें । इसके साथ ही कहा कि हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका होता है । अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है । इसलिए नशे से दूर रहे क्योकि नशा शारिरिक , मानसिक तथा आर्थिक रुप से कमजोर कर देता है और आखिर में इन्सान की जान ही ले लेता है ।