चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद में चलाई जा रही गतिविधियों और कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बाल भवन में चलाए जा रहे कटिंग एवं टेलरिंग प्रशिक्षण केंद्र, स्विमिंग पूल समिति परिसर में चलाई जा रही अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
बाल भवन परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सराहा। मानक महासचिव रंजीता मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेश भर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन कर रही है।
इस दौरान बच्चों को परिषद द्वारा समर कैंप में चलाई जा रही अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के घर को पहचान देना हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का कार्य है और उसको लेकर समय-समय पर तमाम तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं और भविष्य में भी किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से बाल कल्याण के कार्य को करें प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चों को बाल कल्याण के कार्य योजना और गतिविधियों का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर आजीवन सदस्य सत्यवती, संजय कायत, आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी, रविंद्र शर्मा प्रधान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, विजय बाली विस्तारक बीजेपी, जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल, सुभाष चंद्र व अन्य उपस्थित रहे।