पवनशर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :
उपमंडल के गांव मंगियाना स्थित राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्किल इंडिया के तहत वोकेशनल टीचर सुशीला ढाका के मार्गदर्शन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं को ब्यूटी एंड वेलनेस की टूल किट्स वितरित की गई। कार्यक्रम में SMC प्रधान हरमेल सिंह , सरदार मोहन सिंह, सरदार भरपूर सिंह, श्री जगसीर सिंह, श्री इकबाल सिंह मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्राओं के माता-पिता ने शिरकत की। स्कूल इंचार्ज श्री आनंद कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्कूली स्तर पर छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे कौशल की जानकारी देने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस किट उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि आज 28 छात्राओं को ये किट भेंट की गई हैं। जिनमें दसवीं की 13 एवं बाहरवी की 15 छात्राएं शामिल हैं। मंच संचालक श्री पवन जी ने तथा प्राइमरी हैड प्रेम जी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कौशल आधारित टूल किट मिलने और अनुभव हासिल कर स्कूल से निकलते ही छात्राएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। इस कार्यक्रम को स्काउट मास्टर अंकुर सचदेवा तथा उनके स्काउट्स ने बड़े ही अच्छे ढंग से आयोजित किया। कार्यक्रम के अंत में पीजीटी देवेंद्र जी तथा क्लर्क कैलाश शास्त्री जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।