चण्डीगढ़ : बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी ने विद्रोही कवि क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम की जयंती संस्था द्वारा संचालित बंगा भवन, से. 35 में मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष अनिंदू दास ने जानकारी देते हुए बताया कि क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम के जीवन दर्शन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर हर बंगाली को गर्व है। इस अवसर पर सम्मिलनी की सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने इन महान कवि द्वारा रचित गीतों पर आधारित कार्यक्रम व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित जनों की खूब वाहवाही बटोरी। क़ाज़ी नज़रूल इस्लाम, जिन्हे बांग्लादेश ने राष्ट्रीय कवि का दर्जा दिया हुआ है, द्वारा लिखित एक रचना पर आधारित नज़रूल चेतोना के नाम से गीती अलेखो को संस्था के उपाध्यक्ष भवानी पाल ने निर्देशित करके रंग जमा दिया। सम्मिलनी के महासचिव बीएसएस प्रबल स्याम ने बताया कि इस वर्ष का ये कार्यक्रम इसलिए ख़ास रहा क्योंकि इस साल उनकी संस्था की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। आगामी 30 जुलाई को इस अवसर को मनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना