Monday, January 20

अपराधो की रोकथाम व कडी सुरक्षा को लेकर शहरी इलाका में पुलिस नें किया पैदल मार्च

पंचकूला 26 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 26 मई 2022 को पंचकूला सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, सेक्टर 09, सेक्टर 11, तथा सेक्टर 14 पंचकूला की मार्किटो में पैदल गस्त पडताल की गई । पैदल गस्त के दौरान उप.नि. मनोज कुमार के द्वारा मार्किट तथा अन्य भीड-भाड वालें इलाकों में पैदल गस्त की गई । जिसका का मुख्य उदेश्य सदिग्ध वस्तुओ तथा सदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखना और असमाजिक गतिविधियो पर नियंत्रण पाना ।

पुलिस उपायुक्त नें द्वारा निर्देश दिए गये कि प्रतिदिन पुलिस की टीम जिला के अलग -2 स्थानों पर पैदल गस्त करके असामाजिक गतिविधियो पर नियत्रंण करेगी पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर कोई व्यकित असामाजिक गतिविधि या कोई शरारत इत्यादि पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा इसके साथ रात्रि पैदल गस्त व नाकांबदी पर कडी निगरानी की जा रही है ।

पुलिस कमीश्रर नें नशे से बचनें हेतु दिया सन्देश

पंचकूला 26 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में दिन प्रतिदिन स्कूलो, कॉलेजो तथा अन्य सार्वजनिक स्थान कालौनी इत्यादि में नशे से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 26 मई को कम्युनीटी सेन्टर मन्सा देवी पंचकूला सेक्टर 05 में नशा मुक्त जागरुक अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के द्वारा की गई ।   

जिस कार्यक्रम के तहत पुलिस कमीश्रर नें कहा कि जिला में नशे के अपराध पर पूरी तरह से नकेल कसनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही जिस कार्य के तहत अब इस अभियान में 12 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पुलिस की अलग -2 टीम द्वारा नशे से बचनें हेतु स्कूल, कॉलेज, कालौनियो इत्यादि में जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा और इसी मुहिम के तहत आज इस कार्यक्रम का पंचकूला पुलिस का यही सन्देश है कि नशे से दूर रहें क्योकि नशा व्यकित को मानसिक, शारिरिक, तथा आर्थिक तौर पर बर्बाद कर देता और आखिर में मौत ही मिलती है ।

इस मौके पर प्रंबधक थाना मन्सा पंचकूला, एसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र कुमार, एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ,एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा तथा पार्षद नरेन्द्र लुबाना, तथा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मैम्बर व मन्सा देवी क्षेत्र के अन्य मौजिज व्यकित मौजूद रहे ।

पुलिस नें गुमशुदा महिला को ढुंढकर किया परिवार के हवाले 

    पंचकूला 26 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिहं द्वारा जीन्द में गुम हुई महिला को पंचकूला क्षेत्र से ढुंढकर उसके वारसान के हवाले किया गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह नें बताया कि महिला की रामगढ एरिया के आसपास के क्षेत्र में गुप्त सुत्रो के आधार पर महिला को ढुँढकर उसके वारसान के हवाले किया गया है जिस महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट थाना सदर नरवाना जीन्द में दिनांक 29.03.2022 धारा 346 भा.द.स. के तहत दर्ज हुई है जिस महिला को आज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा ढुँढकर उनके वारसान के हवाले किया गया ।

पुलिस नें स्कूलों में चलाया नशा मुक्त जागरुक अभियान

पंचकूला 26 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला को नशा मुक्त बनानें हेतु विशेष जागरुक अभियान 16 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा अलग-2 सार्वजनिक स्थानों तथा शिक्षा सस्थांनो (स्कूल व कॉलेज) में दिन प्रतिदिन नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके छात्र- छात्राओं को जागरुक किया जा रहा  ।

इसी अभियान के तहत आज दिनांक 26 मई को प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रामगढ, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 उप निरिक्षक राजपाल सिंह द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 19 पंचकूला तथा गर्वमैन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सेक्टर 06 पंचकूला में नशा मुक्त पर जागरुक अभियान जागरुक अभियान चलाकर स्कूल के छात्र- छात्राओं  को जागरुक किया जा रहा है ।

इस अभियान में मोटिवेशनल स्पीकर श्री परमजीत सिंह अग्रवाल पुलिस के साथ मिलकर लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रहे है जिस अभियान के उदेश्य है कि पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनाना इसके साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर परमजीत सिंह नें कहा कि नशा एक जहर है जो धीरे-2 आपके शरीर, पैसें तथा आपकी जिन्दगी खा जायेगा ।

इस अभियान के दौरान प्रंबधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें कहा कि नशा के चगुंले में फसनें से बचें क्योकि आज का युवा वर्ग पहले तो धीरे -2 छोटे नशे (बीडी सिगरेट) इत्यादि से शुरुआत करता है परन्तु फिर बाद में वह धीरे-2 वह बडे नशे करनें लग जाता है फिर वह नशे का आदि हो जाता है और वह नशे के कन्ट्रोल में आ जाता है क्योकि अगर आपको एक बार नशे से लगाव हो गया तो आप अपना शरीर, काम, परिवार सब भुल जाओगे और वह नशा आपकी जिन्दगी बर्बाद कर देगा  । इसलिए मन मे नशा ना करनें की ठाने चाहे छोटा हो या ब़डा हो ।

कुर्क जमीन का सौदा करके डेढ़ करोड़ रुपयो की ठगी करनें के मामलें मे, 2 काबू

आरोपियो का 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया

पंचकूला 26 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में उप.नि. प्रदीप कुमार द्वारा डेढ़ करोड़ रुपयो की ठगी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रतन सिंह पुत्र शुबा राम वासी गाँव सौराण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा शुभम पुत्र ओमबीर वासी गाँव चतरसाली जिला सहारपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता  संदीप राणा पुत्र रतन चन्द तथा मोहिन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र ज्ञान चन्द  वासी सेक्टर -37 सी, चण्डीगढ़ नें शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी विक्रम ऋषि पुत्र देवेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मवीर तथा ओमवीर नें आपस में मिली भगत को शिकायतकर्ता को कुर्क जमीन का सौदा करवानें के नाम झांसा देकर 15000000/- डेढ़ करोड़ रुपयो की धोखाधडी की है जिसमे  सदींप राणा नें कहा कि उन्हे उसकी जान पहचान महिला बबिता वासी सेक्टर -42 , चण्डीगढ़ नें उपरोक्त आरोपी विक्रम तथा देवेन्द्र कुमार वासीयान यमुनानगर जमीन की सौधा करनें हेतु मिलवाया था जिन्होनें कहा कि गाँव छत्रसाली, सरसावा  जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश ) में 72-0 बीघा जमीन है जिसको वह बेचनें चाहते है जिन्होनें कहा कि जमीन मौका की है और जमीन का लॉन हुआ है जिसकी राशि 1.50 करोड रुपये है जिस राशि को देकर एनओसी बैंक से लेकर आपकी रजिस्ट्री करवा देगें । जो शिकायतकर्ता नें झासें में आकर करीब 1.50 करोड रुपये की राशि दे दी उसके उपरान्त उपरोक्त आरोपियो नें ना जमीन की रजिस्ट्री करवाई ना ही एन ओ सी बैंक से ली जिस जमीन बारें जांच पडताल करनें पर तहसील कार्यालय से जमीन की जमाबंदी निकलवाई तो पता चला कि इस जमीन  तो कुर्क हो चुकी है और इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है उसके उपरान्त जब शिकायतकर्ता नें दोषियो को फोन पर इस बारें बताया कि फिर उन्होनें धमकी देते हुए कहा कि हम लोग तुम्हारे हक में कोई रजिस्ट्री न करायेंगे और न ही तुम्हारा कोई पैसा वापिस दिया जायेगा और यदि 1,50,00,000 / – रूपये के सम्बन्ध में तुम लोगों ने हमारे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किसी भी थाना इत्यादि में कोई शिकायत देने की कोशिश की तो हम लोग तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे या तुम लोगों को अपने गुण्डो से अगवा करवा देंगे । जिस बारें थाना में 30.09.2021 को प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 406,420,120-बी, भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया ।  मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 25 मई को दो मुख्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करके अन्य आरोपियो को गिरफ्तार व धोखाधडी में गया पैसे को बरामद किया जा सके ।