Monday, January 20

डिटेक्टिव स्टाफ नें दो मोटरसाईकिल चोरी के मामलों में दो आरोपियो को किया काबू 

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की दो वारदातों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शंकर वासी गांव घाटीवाला पिन्जोर पंचकूला तथा मन्दीप सिंह पुत्र मोनू पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव टँगरा हरि सिह कालका के रुप में हुई ।

उपरोक्त आरोपियो नें दिनांक 05 अप्रैल 2022 को नागरिक अस्पताल कालका से स्पैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा आरोपियो नें दिनांक 06 मई 2022 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में मोटरसाईकिल सीडी डिलैक्स चोरी की वारदात अंजाम दिया था ।

चोरी के उपरोक्त दोनों मामलों में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज नें बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपी विशेषकर सरकारी अस्पतालों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देते थे एक वारदात उन्होनें सरकारी अस्पताल कालका  में व दुसरी वारदात नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में की थी । जो दोनो वारदातों में चोरी की हुई मोटरसाईकलो को बरामद कर लिया गया ।

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म: एसीपी

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानों पर जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक 24 मई को पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बरवाला में मौजिज व अन्य मार्किट एसोसिएशन को लेकर नशे खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 जिस कार्यक्रम के तहत एसीपी पंचकूला नें नशे से दूर रहनें के प्रति लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि नशा का जब शुरुआत में सेवन करते तो अच्छा लगता है परन्तु धीरे -2 वह आपको शारिरिक तौर पर, मानसिक तौर पर, परिवारिक तथा आर्थिक रुप से कमजोर करता है जिसकी चपेट में आप आकर अपनीं जिन्दगी के साथ -2 अपनें परिवार को भी बर्बाद कर देते है ।

इसके अलावा एसीपी नें कहा नशे की रोकथाम हेतु जागरुक करते हुए कहा कि नशे की जड से खत्म करनें हेतु आमजन के सहयोग की जरुरत होती है और पुलिस बिना आमजन की सहयोग से सफल नही हो सकती है इसलिए पंचकूला पुलिस की तरफ से आप सभी से अपील है कि आपके आस-पास , क्या कोई नशे के प्रति जानकारी हो तो तुरन्त व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 नम्बर पर जानकारी दें ।  

इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला मुकेश कुमार तथा आसपास गाँव व बरवाला क्षेत्र के मौजिज व्यकित मौजुद रहें ।

सगींन अपराधो को लेकर पुलिस कमीश्रर नें सभी एसीपी के साथ बैठक

 पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 24 मई 2022 को जी.ओ. मैस पुलिस लाईन पंचकूला में सगींन अपराधो को लेकर पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी नें सभी एसीपी व इन्चार्ज क्राईम युनिट के साथ मीटिंग ली गई ।

जिस मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें सभी एसीपी से उनके कार्य की रिपोर्ट लेकर दिशा-निर्दश जारी किये गये इसके अलावा कहा कि अपहरण, रेप, डकैती और हत्या जैसे संज्ञेय अपराधों में तुरंत मामला दर्ज करके कार्यवाही करे इसके अलावा महिला व बाल विरुद्व अपराधो पर भी ततपर्ता से कार्यवाही करें ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें बैठक के दौरान कहा कि जिला कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति चुस्‍त-दुरुस्‍त रखने के लिए थानों पर ही पीडि़तों की फरियाद सुनी जाए और उनकी समस्‍या का समाधान किया जाए । थानों पर लंबित मामलों में शीघ्रता से निस्तारण करें इसके अलावा जिला के वांछित तथा इनामी बदमाशो पर निगरानी करके जल्द गिरफ्तार करके इसके अलावा कहा कि जिला में अपराधों पर पूर्णतया अंकुश लगानें हेतु शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढाई जाए और जिला में फ्लैग मार्च निकाला जाएं ।

इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ,एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, एसीपी श्री राजकुमार रंगा,एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार तथा इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर  सिंघराज, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह , इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ मोहिन्द्र सिंह मौजूद रहें ।

अपराधो की रोकथाम हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • फ्लैग मार्च पुलिस वाहन ईआरवी,राईडर,क्युआरटी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया 

    पंचकूला 24 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम व जिला में शांति व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया । जिस मुख्य उदेश्य है जिला में शांति व्यवस्था बनाएं रखना और अपराधो पर रोकथाम लगाना ।

फ्लैग मार्च का सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक के द्वारा माजरी चौंक से लेकर सेक्टर 1, सेक्टर 02, सेक्टर 04, सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, सेक्टर 09 , सेक्टर 10 , बेला विस्ट, शालीमार चौंक से सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ से डॉयल 112 इआरवी , क्यु आर टी तथा राईडर व पैदल गस्त करते हुए अन्य कालौनी इत्यादि में फ्लैग मार्च निकाला गया । इस फ्लैग कें सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार कौशिक नें बताया कि शहर में अपराध की रोकथाम के साथ-साथ अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास को लेकर पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफु कुरैशील के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी व अन्य कर्मचारियो नें अपनी टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे और शहर में होने वाली हर एक गतिविधियो को बारिकी से देखा गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें भी बार्डर नाकों इत्यादि निरिक्षण किया गया ।

इस फ्लैग मार्च के दौरान एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम ,इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिह तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 05,व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहें ।

क्राईम ब्रांच -19 नें अवैध नशा के मामलें में दो को किया काबू

पंचकूला 24 मई

  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रऱ पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक व नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 23 मई 2022 को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें चरस आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अन्नत कुमार पुत्र रघुराम वासी सिल्वर सिटी डेराबस्सी पंजाब तथा सतनाम उर्फ सता पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव धमाला पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें कल दिनांक 23 मई को सेक्टर 03 पेट्रोल पंप के पास से एक एक्टिवा सवार व्यकित अन्नत कुमार पुत्र रघुराम वासी सिल्वर सिटी डेराबस्सी पंजाब को 520 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच की दुसरी टीम नें वासुदेवपुरा कालौनी पिन्जोर के पास एक व्यकित सतनाम उर्फ सता पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव धमाला पिन्जोर जिला पंचकूला को 4.20 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।