- अरिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
- डाईटीशियन आरती एवं डॉ आरती को प्लांट देकर सम्मानित किया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 24 मई :
पोषण अभियान व् आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जागरूकता व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अरिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की। इस अवसर पर अरिरिक्त उपायुक्त श्रीमति मनीता मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता सरकार के लिए एक स्तम्भ की तरह काम कर रही है। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को अच्छे खान-पान पर ध्यान देने व सफाई का भी पूरा ध्यान रखने के लिए सुझाव दिया।
उन्होंने कार्यकर्म में सभी बच्चो को जुट बैग, पानी की बोत्तल व न्यूट्रशन किट वितरित किये। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. आरती व उनके सहायक ने भाग लिया। कार्यकर्म में आये सभी बच्चो का हिमाग्लोबिन व हाइट, वेट चेक किया गया। कार्यक्रम में डाईटीशियन आरती द्वारा सभी लाभपात्रो को डाइट के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में पिंजौर से महिला एवं बाल विकास परियोजन अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट व पोषण अभियान की जिला संयोजक मीनू एवं जिले की सभी सुपरवाइजर ने भाग लिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने डाईटीशियन आरती एवं डॉ आरती को प्लांट देकर सम्मानित किया तथा अतिरितक्त उपायुक्त का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया।