विनय कुमार सक्सेना की प्राप्त सूचना के पश्चात सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा। “ इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की। वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं. भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं। “
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। वह पदभार ग्रहण करने की तारीख से दिल्ली के उपराज्यपाल होंगे। सक्सेना, अनिल बैजल का स्थान लेंगे, जिन्होंने ”निजी कारणों” का हवाला देते हुए पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले विनय कुमार सक्सेना खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के चैयरमैन थे। उनके नेतृत्व में, केवीआईसी के कारोबार में 248 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई, जबकि सिर्फ सात साल में बड़े पैमाने पर 40 लाख नए रोजगार सृजित हुए।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। ’ उल्लेखनीय है कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के आईएएस अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। 18 मई को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस्तीफा दे दिया था। उनका यह फैसला अचानक लिया गया था। उन्होंने बताया था कि वे निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।
23 मार्च 1958 को जन्मे विनय कुमार सक्सेना कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। उनके बारे में बताया जाता है कि वह कॉरपोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप को ज्वॉइन किया और 11 सालों तक यहाँ काम किया। इसके अलावा उन्होंने जल संसाधन विकास के क्षेत्र में, सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ने और आपदा प्रबंधन सहायता के क्षेत्र में भी काम किया।
देखना दिलचस्प होगा कि नए उप-राज्यपाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्ते कैसे रहते हैं? अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल के बीच खटपट की खबरें अक्सर चर्चा में रहती है। हाल ही में दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलिवरी स्कीम को एलजी ने रोक दिया था जिसके बाद एक बार फिर सीएम और एलजी के बीच टकराव खुलकर सामने आ गई थी।
विनय कुमार सक्सेना की प्राप्त सूचना के पश्चात सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा। “
इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली के उपराज्यपाल रहे श्री अनिल बैजल जी के साथ मिलकर दिल्ली में कई काम किए और कई समस्याओं को ठीक करने की कोशिश की। वे एक बेहद अच्छे इंसान हैं. भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं। “