Monday, January 20
  •  स्लम एरिया, चिल्ड्रन होम एवं राजकीय विद्यालय की छात्राओं को दी जाएगी निशुल्क कोचिंग-रंजीता मेहता
  •  परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में जिला उपायुक्त महावीर कौशिक और मानक महासचिव रंजीता मेहता ने किया प्रोजेक्ट का शुभारंभ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :एल

पंचकुला हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह में रियल टाइम इंटरएक्टिव वर्चुअल क्लासरूम एजुकेशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त एवं जिला प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला आईएएस महावीर कौशिक और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही परिषद मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने रिबन काटकर किया।

रियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रदेश भर में 3 स्थानों पर करनाल गुरुग्राम और पंचकूला में वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से स्लम एरिया, चिल्ड्रन होम एवं राजकीय विद्यालय की छात्राओं को छठी से बारहवीं तक साइंस एवं गणित ब्लैडेट लर्निंग प्रोग्राम नई  शिक्षा नीति 2020 के तहत निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जिला उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने परिषद द्वारा संचालित वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। परिषद अनाश्रित बच्चों, गरीबों और जरूरतमंदों को निशुल्क कोचिंग देगी। जो कि बाल कल्याण के क्षेत्र में बेहद सराहनीय कार्य है और इसके माध्यम से बच्चे निशुल्क कोचिंग ले अपने डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के सपने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से विभिन्न विषयों की कोचिंग निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। जो कि निश्चित रूप से बच्चों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स प्राइवेट लिमिटेड धारूहेड़ा गुरुग्राम की सीएसआर पॉलिसी के अंतर्गत रियल टाइम इंटरएक्टिव वर्चुअल क्लासरूम एजुकेशन प्रोजेक्ट की स्थापना हरियाणा के तीन विभिन्न जिलों में की है। जिसमें पंचकूला, गुरुग्राम और करनाल शामिल है और भविष्य में  प्रयास रहेगा कि सीएसआर के अंतर्गत की अन्य जिलों में भी यह प्रोजेक्ट चलाया जाए ताकि  गरीब जरूरतमंद बच्चों को रियल टाइम वर्चुअल कक्षाओं में स्कूल में चल रहे सिलेबस के साथ-साथ उसी सिलेबस को लेकर साइंस, मैथ, इंग्लिश, ओलंपियाड, जेईई एवं नीट को ध्यान में रखते हुए बेसिक कांसेप्ट क्लीयरिंग रियल टाइम इंटरएक्टिव कक्षाओं का आयोजन सप्ताह में प्रत्येक क्लास के लिए एक-एक बार किया जाएगा।

रंजीता मेहता ने बताया कि लगभग 930 बच्चे  इन सभी तीनों वर्चुअल क्लासरूम के माध्यम से निशुल्क पढ़ाई का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का प्रयास है कि जरूरतमंद बच्चे किसी भी अभाव में अपने सपनों के पीछे भागना न छोड़े बल्कि अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करें और इसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद इस तरह के अनेकों योजनाओं के माध्यम से भरपूर सहयोग करेगी।

इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, जिला सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मिलन पंडित, बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी विश्वास मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।