Monday, January 20

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी, 23 मई :

मोरनी में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले गाँव थापली, भोगपुर व पीपल की खुरली में तीन नए ट्यूबवेल लगाने के कार्य का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्र की पूर्व विधायक व भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा द्वारा थापली से किया गया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखबीर, महामंत्री परमजीत, बलजीत, निशा ठाकुर, लाल सिंह काठी, सरपंच मामचंद, सरपंच खेमराज, सरपंच उपेंद्र, भूपेन्द्र, कूलभूषण दारा, घनश्याम आदि विभिन लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए लतिका शर्मा ने कहा कि क्षेत्र वासियों की माँग को देखते हुए खंड मोरनी के लिए दो करोड़ पैंतीस लाख रूपये से लगने वाले सात ट्यूबवेलों को सूबे की मनोहर सरकार से मंज़ूर करवाया गया है। जिनका लाभ जल्द ही क्षेत्र वासियों को मिलेगा। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने बताया कि लगभग दो करोड़ पैंतीस लाख रुपये की लागत से कुल सात नए ट्यूबवेल सरकार द्वारा मंज़ूर किए गये हैं। जिनमे से गाँव थापली, भोगपुर व पीपल की खुरली में लगने वाले तीन ट्यूबवेलों के कार्यों का आज शुभारंभ किया गया हैं। जिनका लाभ एक महीने के अंदर-अंदर क्षेत्र के लोगों को मिलने लगेगा।