Panchkula Police

Police Files Panchkula, 20 May 2022

शराब पीकर सरेआम हुडंदग बाजी करनें के मामलें में 5 आरोपी गिरफ्तार

आज दिनांक 20 मई 2022 को पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सरेआम शराब पीने वालों के खिलाफ तथा शराब पीकर हुडदंग बाजी करने वालों के खिलाफ कडी कार्यावाई की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत आज दिनांक 20 मई को पुलिस चौकी इन्चार्ज अमरावती नरेन्द्र सिंह द्वारा शराब पीकर हुंडगबाजी करने के मामलें में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल पुत्र हेंमराज वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16, उम्र 21 साल, गुड्डु पुत्र मनोज कुमार वासी गांव बुढनपुर सेक्टर 16 , बन्टी सिह सैणी पुत्र राजपाल सिंह वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16, राजु पुत्र नथुलाल वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 तथा सुमित पुत्र नेपाल सिंह वासी गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 20 मई को बुर्जकोटिया पिन्जोर नाका के पास 5 व्यकित शराब पीकर हुडदंग बाजी कर रहे थें जिससे आनें जानें वालों आमजन को परेशानी हो रही थी जो इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती नें मौका पर पहुँचकर 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर में 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

साइबर अपराधो से बचानें हेतु बच्चो के साथ प्यार से बात करें :- एसीपी ममता सौदा

साइबर अपराध साइबर बुलिंग एण्ड साइबर ग्रूमिंग अपराध खासकर बच्चो के साथ ही घटित होते है

              पंचकूला 20 मई :- सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि आज कि इस इंटरनेट की दुनिया में तरह -2 के साइबर अपराध घटित हो रहे है ऐसे में साइबर बुलिंग तथा साइबर ग्रूंमिग एक साइबर अपराध है जो खासकर बच्चो के साथ होता है क्योकि आज कल पढाई के मामलें में ज्यादा अपडेट करनें के लिए बच्चे इंटरनेट का सहारा लेते है परन्तु इस दौरान कुछ साइबर अपराधी इंटरनेट के माध्यम से जाल बिछाकर बच्चो को साइबर अपराधो में फँसा उनको ब्लेकमेल या शोषण करते है और बच्चा डर की वजह से अपनें माता पिता को कुछ बतानें से डरता है ऐसे मे अभिवावको को बच्चो पर निगरानी करनी चाहिए वह अपनें कम्पयुटर व मोबाइल पर क्या -2 कार्य करते है क्योकि ऐसे में बच्चा किसी साइबर बुलिंग का शिकार भी होता है तो वह अपनें माता-पिता के डर की वजह से नही बता पाता ।

ऐसे में आप अपनें बच्चो के सोशल मीडिया अकाऊंट पर निगरानी रखे अगर कोई सोशल मीडिया अकाऊंट ऐसा कोई व्यकित फ्रैण्ड लिस्ट में हो तो उसे अनफ्रैण्ड कर दें ।

ऐसे में साइबर अपराधी बच्चो की कमजोरी ढुँढते है फिर उनको ब्लैकमेल इत्यादि करते है बच्चो को सलाहं दें कि इंटरनेट पर किसी अन्जान व्यकित के साथ अपना नाम पता, ईमेल, फोन नम्बर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी सांझा ना करें । और बच्चो को अपनें विश्वास में लेकर प्यार बच्चे के साथ बातचीत करें क्योकि अगर बच्चो का व्यवहार बदल रहा है या कोई चिडचिडापन है तो बच्चो को प्यार से बात करके पुछें इसके अलावा साइबर ग्रूमिंग भी यह भी एक अपराधिक व्यवहार से है जिसके माध्यम से आनलाईन इंटरनेट के माध्यम से बच्चो को यौन सबंधी गतिविधियो में शामिल करके साइबर अपराधी बच्चो का शोषण करते है इसके अलावा एसीपी नें बताया है अगर कोई किसी भी प्रकार की को साइबर अपराध घटित हो जाता है तो घबराएं नही सबंधित थाना में जाकर स्थित साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें ।

खतरनाक यू-टर्न बिना उचित सिग्नल शार्टकट लेना सडक दुर्घटना को बुलावा देना :- एसीपी ट्रैफिक

खतरनाक यू-टर्न लेनें वालें 1462 वाहन चालको के काटे चालान

              पंचकूला 20 मई :– पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीराजकुमार रंगा नें बताया कि वाहन चालक के साथ तभी दुर्घटना होती या वह खुद या कोई दुसरा वाहन चालक किसी भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता है ऐसे में वह खुद भी औऱ दुसरो को भी सडक दुर्घटना के घेरे में डालता है जिससे दोनो का नुक्सान होता है ऐसे में खासकर देखा गया कि वाहन चालक जल्दबाजी में ट्रैफिक लाईट पर इन्तजार ना करनें की बजाए वह किसी खतरनाक यु टर्न या कोई किसी शार्टकट का प्रयोग करते जो कि एक तरह का सडक दुर्घटना का बुलावा है जिससे आप खुद अपनी जिन्दगी को खतरे मे लेकर जा रहे है और ऐसे में खासकर ट्रैफिक में चलते समय शांतमय तरीक से वाहन का प्रयोग करें किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी ना करें । क्योकि ऐसें में आप भी सुरक्षित है और आपका साथी भी सुरक्षित है ।

इसके अलावा ट्रैफिक एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस नें कुछ अहम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो की मुवमेन्ट अपडेट कर दी गई है जो व्यकित किसी प्रकार से कोई शार्टकट या यू टर्न लेता पाया गया तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी तथा नाकांबदी चेंकिग करते हुए अब तक 1462 वाहन चालको पर जुर्माना लगाया जा चुका है अगर कोई वाहन चालक इस प्रकार से या किसी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि खतरनाक यु टर्न या कोई खतरनाक तरीके से किसी शार्टकट का प्रयोग ना करें क्योकि इसे आपको व दुसरे वाहन चालको को भी खतर होता है इसलिए इस प्रकार की लापरवाही करनें से बचें ।

पुलिस नें सरेआम शराब पीनें वालें तीन को किया काबू

 पंचकूला 20 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सरेआम शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्ताई व कानूनी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत पुलिस की दो अलग-2 टीमो नें तीन आरोपियो को सरेआम शराब पीनें वालों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हर्ष वर्धमान पुत्र रविन्द्र नाथ वीस रुपनगर पंजाब , अभिषेक पुत्र नरेश कुमार वासी अलीपुर गांधी वेस्ट दिल्ली तथा मनोज गेरा पुत्र जी.आर गेरा वासी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

डॉयल 112 गाडी नें रात को गस्त दौरान अवैध शराब बेचते, एक को दबौचा

              पंचकूला 20 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में सब इन्सपेक्टर अनिल कुमार द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुशील कुमार पुत्र विक्रम वासी बधौर रायपुररानी के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19 मई को थाना रायपुररानी क्षेत्र में डॉयल 112 की गाडी अपराधो की रोकथाम हेतु रायपुर थाना क्षेत्र में गस्त पडताल करते हुए एक आरोपी को अवैध शराब बेचते काबू किया है जिसनें बताया कि डॉयल 112 ईआरवी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एख व्यकित गांव बधौर के पास अवैध देसी शराब बेच रहा है जो डॉयल 112 की गाडी नें तुरन्त आरोपी को मौका से काबू किया । जिस व्यकित के पास से अवैध 14 देसी शराब की बरामद की गई । जिस व्यकित के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि बारें या कोई अवैध शराब या कोई अवैध नशे का धन्धा करता है तो उसके सूचना डॉयल 112 पर तथा नशे सम्बन्धी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें । क्योकि नशे को जड से खत्म करनें हेतु जनता के सहयोग की जरुरत होती है ।

मन्दिर के दानपात्र से चोरी करनें वालें दुसरे आरोपी को किया काबू

              पंचकूला 19 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना मन्सा देवी के नेतृत्व में उप निरिक्षक मिनाक्षी के द्वारा मन्दिर से दो चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें दुसरे आरोपी को कल दिनांक 19 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसवीर पुत्र मोहन वासी झुग्गी गांधी कालौनी मन्सा देवी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी मनोज पुत्र रामकुमार वासी झुग्गी गाँधी कालौनी मन्सा देवी के साथ मिलकर माता मन्सा के मन्दिर में दरवाजा चौखट तथा माता सती के मन्दिर के दानपात्र से भी चोरी की थी जिस बारें थाना में दो अलग-2 मामलें दर्ज है जिन दोनों मामलों मे दोनो आरोपियो गिरफ्तार करके आरोपियो से चोरी किया हुआ सामान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।

पुलिस नें 3 जुआरीकाबू, 63500/-रुपयो सहितकाबू

पंचकूला 20 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी, के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध रुप से जुआ खेलनें , शराब पीनें तथा नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 19 मई 2022 को प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में सब इन्सेक्टर रवि प्रकाश द्वारा 3 जुआरियो को नदी किनारें गाँव चोकी के पास से जुआ खेलते हुए 63500 रुपयो सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान रतन लाल पुत्र मिसरलाल वासी खडक मंगोली पंचकूला , मलकीयत सिह पुत्र सन्तराम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा कमल पुत्र धनपत वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस नें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त तीनों व्यकित गाँव चौकी के पास घग्गर नदी के किनारें जुआ ताश खेल रहे है जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके टीम तैयार करके उपरोक्त स्थान पर छापामारी करते हुए तीन व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए काबू किया किया । काबू किये हुए व्यकित रतनलाल पुत्र मिसरलाल से 10000 रूपये व,मलकीयत सिँह पुत्र संतराम से 15000 रूपये तथा कमल पुत्र धनपत से 18500 रूपये एंव ताशे के पतो पर बीच दाव पर लगाये हुए 20000 रूपये बरामद किये गये जो तीनो आरोपियो खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनों आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

इसके अलावा पुलिस की अलग -2 टीम नें अलग-2 स्थानों से जुआ खेलनें वालें दो अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गौरव पुत्र जसवंत वासी गाँव बीड घग्घर जिला पंचकूला तथा विनोद कुमार भारती पुत्र रतन लाल भारती वासी गाँव कथाल जिला सम्भाल उतर प्रदेश हाल ढकौली जीरकपुर के रुप में हुई ।

नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान नशे के प्रति विद्यार्थियों को दी नशा मुक्ति की राह

पंचकूला 20 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में ड्रग फ्री पंचकूला के तहत पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी श्रीमति ममता सौदा द्वारा अभियान के तहत जिला पंचकूला में अलग-2 सार्वजनिक व शिक्षा सस्थानों पर जाकर नशे से होनें वालें दुष्परिणामों बारे जागरुक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहै है जिस कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20 मई 2022 को डी.ए.वी. पुलिस सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पुलिस लाईन मोगिनंद पचंकूला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यकम में पुलिस डीएवी स्कूल की प्रिसिंपल श्रीमति उपासना शर्मा नें मोटिवेशनल स्पीकर श्री परमजीत अग्रवाल एंव प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान का स्वागत किया गया ।

जिस कार्यक्रम के तहत मोटिवेशनल स्पीकर परमजीत अग्रवाल नें स्कूल के छात्र –छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि एक परिवार से कोई भी व्यकित का नशे का सेवन करता है उसकी प्रभाव उसके परिवार के सदस्यों पर पडता है नशे प्रयोग करनें से व्यकित शारिरिक रुप, मानसिक रुप, आर्थिक रुप तथा समाजिक रुप से बर्बाद हो जाता है जिसका अंत उसकी बर्बादी है नशे में व्यकित पड जानें के बाद व्यकित ना तो कोई काम कर सकता ना ही कोई जॉब जिससे वह खुद के साथ -2 अपनें परिवार को भी दाव पर लगा देता है ।

जिससे वह अपनें परिवार को भी दाव पर लगा लेते है इसके अलावा कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है और आज का युवा वर्ग नशे के दलदल में फंस रहा है इसलिए मन में ठान लें नशा जिन्दगी, समाज का सबसे बडा दुश्मन है नशे का प्रयोग करना छोड दें ।

इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान नें बताया कि आज का युवा वर्ग नशे की ओर अपने कदम बढ़ाकर भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है और नशा एक परिवार की नही बल्कि समाज का और देश का सबसे बडा दुश्मन है । इसके प्रति जागरुक होकर इसके दुष्परिणामों से बचें और अपनें परिवार सद्स्यो को इस बारे जागरुक करें । अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थे सेवन करता है तो उसको नजदीक नागरिक अस्पताल में जाकर नशा मुक्त केन्द्र में जाकर उसका इलाज करवायें ।