चंडीगढ़, 20 मई
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज सेक्टर-32 चंडीगढ़ में आज शुक्रवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में अपनी जगह बनाने और अपने संस्थान व माता-पिता को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी। इस माकुए पर सम्मानित होने वाले कॉलेज के छात्र और छात्रों में स्नेह, हरमनप्रीत सिंह, रिया, अमित छाबड़ा,सृष्टि संगर, नमन संगर, अनन्या पुरी और गौतम कुमार सहित 77 को समारोह में कॉलेज कलर दिए गए। समारोह में सम्मानित होने वाले सभी छात्र और छात्रों को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अजय शर्मा ने बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही चहुमुखी प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।