चण्डीगढ़ : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चण्डीगढ़ के स्टूडेंट्स एशियाड सर्कस देखने पहुंचे। कलाकारों ने परफॉरमेंस से हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया। मौत के कुएं में 03 जांबाज कलाकारों ने मोटरसाइकिल चला कर सबको हैरान कर दिया। सर्कस में मेल और फीमेल कलाकारों ने अपनी कला का करतब दिखाया। एक शो में जिम्नास्टिक सहित लगभग 22 ईवेंट हुए। साढ़े तीन फीट के बोने मुरगम और उनके दो साथी चंदन और काशी ने सर्कस में लोगों को अपनी खास अदाओं से लोट-पोट कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि सर्कस में जोकरों की वेशभूषा और उनकी हरकतें देख बड़ा ही आनंद आया। सर्कस में एक जोकर बड़ा लम्बा था, तो दूसरा बौना और तीसरा उससे भी थोड़ा छोटा । तीनों ने ही अपनी मजाकिया हरकतों और बातों से सबको हंसाया। इसके बाद अन्य कलाकारों द्वारा करतब दिखाये गये। झूलों पर कलाबाजियां भी बहुत रोचक थीं। साइकिल पर किये गये करतब भी काफी मनोरंजक थे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट