कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है : हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 3 साल उन्होंने अपना वक्त बर्बाद किया। हार्दिक पटेल ने कहा, मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए। अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था। न तो मुझे पार्टी में रहते हुए काम करने का मौका मिला और न ही कांग्रेस ने मुझे कोई काम दिया।

  • कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है
  • जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है
  • अगर पीएम गुजरात से हैं, तो कॉंग्रेस अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते
  • बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं

अहमदाबाद:

 कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल  के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने कहा कि, फिलहाल बीजेपी ज्वाइन के बारे में अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन गुजरात की जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा है। हार्दिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है और जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान, हार्दिक पटेल ने कहा कि, कांग्रेस कभी भी हिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है, चाहे नागरिकता संशोधन अधिनियम हो या वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में पाए जाने वाले ‘शिवलिंग’ का मुद्दा हो। इसके अलावा गुजरात कांग्रेस जाति-आधारित राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी रखती है. मैंने कांग्रेस में अपने 3 साल बर्बाद कर दिए।

कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने के साथ ही वह कांग्रेस की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस के अडानी और अंबानी को निशाना बनाने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि, ‘एक व्यापारी अपनी मेहनत से ही ऊपर उठता है। आप अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते। अगर पीएम गुजरात से हैं, तो अंबानी और अडानी पर इस पर अपना गुस्सा क्यों निकालते हैं? यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का एक तरीका था।

हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटेल ने पार्टी को काम करने के तरीके पर भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘7-8 लोग 33 साल से कांग्रेस को चला रहे हैं। मेरे जैसे कार्यकर्ता हर रोज 500-600 किमी की यात्रा करते हैं। अगर मैं लोगों के बीच जाता हूं और उनके हालात जानने की कोशिश करता हूं, तो यहां बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।’

‘