Friday, January 3

गिरिवर बालदिया, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

गवर्नमेंट हाई स्कूल कजहेडी  सेक्टर 52 चंडीगढ़ द्वारा  कोलाज और ड्राइंग वर्कशॉप का आयोजन किया यह वर्कशॉप चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल,पंजाब की तरफ से आयोजित की गई । इस वर्कशॉप में चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल पंजाब की अध्यक्ष श्रीमती प्राजक्ता अवहाद, डॉक्टर प्रीतम, श्रीमती गुरप्रीत उपस्थित रहे।

इस वर्कशॉप  के लिए  शहर की मशहूर कलाकारा श्रीमती साधना और श्रीमती भारती शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को इस कार्यशाला के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी के प्रोत्साहन पर इस कार्यशाला का आरंभ किया गया। कार्यशाला में श्रीमती भारती व श्रीमती साधना ने बच्चों को बहुत ही सुंदर कोलाज बनाना सिखाए, साथ ही सिखाया कि रंगों के माध्यम से किस तरह से अपनी भाव भावनाओं को व्यक्त किया जा सकता है। इसके साथ बच्चों को यह समझाया कि रंगों की दुनिया अपार है, जिसके माध्यम से हम न केवल अपने मन के विचारों को समझ सकते हैं अपितु दूसरे के भावों को भी आसानी से जान सकते हैं।

कार्यशाला में बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपने मन के भावों को व्यक्त किया। कुल मिलाकर के यह कार्यशाला का उद्देश्य सफल रहा।