चण्डीगढ़ :
एन्टी करप्शन सोसायटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष व समाजसेवी जसपाल सिंह ने पंजाब के किसानों से अपील की है कि वे चण्डीगढ़ की बजाए पूबंजाब कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए चण्डीगढ़ कि निवासी सीधे तौर पर कोई भूमिका नहीं निभा सकते, इसलिए इनको बिना कारण परेशान करने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ के मटका चौक पर हजारों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया तो रोज़ गार्डन व आसपास कि क्षेत्र में सैकड़ों सार्वजनिक शौचालयों व खाने-पीने आदि की व्यवस्था करनी होगी जिससे आम जनता के लिए भारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी व उन्हें बेमतलब दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को उनके पंजाब में मौजूदा निवास व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में मिलना चाहिए । पंजाब के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को भी चाहिए कि वह किसानों को आदर भाव से सुने और तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान करें ।