शव को आनन फानन में दफनाया दूसरे भाई की शिकायत पर परिवार व रिश्तेदारी के बारह लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जबुधवार को पुलिस ने कब्र खोद शव को कब्जे ले भेजा पोस्टमार्टम के लिए
छछरौली (कोशिक खान)
पिपली माजरा गांव में मृतक नईम का शव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र खोदकर शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का शव पूरी तरह से सड चुका है। शव की पीठ पर गहरे जख्म का निशान लगा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिपली माजरा गांव में घर में मामूली कहासुनी को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़े में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीठ में छुरा खूब दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पहले तो परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास करते हुए मृतक नईम 24 वर्षीय के शव को आनन-फानन में दफन कर दिया था। उसके बाद मृतक नईम के दूसरे भाई कुर्बान ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने बुधवार को शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बड़े भाई कुर्बान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई मृतक नईम ट्रक ड्राइवर है। वह 15 मई को रात बारह बजे घर आया तो उसके दूसरे भाई आरोपी सूफीयान की लड़की रो रही थी। उसने बच्ची के रोने का कारण पूछा तो उसकी मां ने बताया कि इसके पेट में दर्द है और दवाई भी नहीं है। इस बात पर नईम ने सूफीयान को डांटते हुए कहा कि तू सारा दिन नशें तो कर सकता है पर बच्चों को दवाई नहीं दिला सकता। इस बात पर सूफीयान तैसी में आ गया और उसने पीछे से छूरा उसकी पीठ में घोंप दिया जो कि उसके छाती में दिल तक पहुंच गया। इसी दौरान उसका भाई मोहम्मद झगड़े की आवाज सुनकर उनके पास गया तो देखा सूफीयान हाथ में चूरा लेकर खडा है और नईम जमीन पर पड़ा तड़प रहा है। घायल नईम को उपचार के लिए अस्पताल ले गये पर जख्म गहरा होने के कारण उसकी मौत हो गई। 16 मई को घर लेकर आएं तो परिवार ने सलाह करके उसको दफन कर दिया। जिसमें दस बारह लोग शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में परिजनों रिश्तेदारों समेत 8 लोगों को नामजद कर दस बारह अन्य के खिलाफ हत्या 120 बी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी सुफियान व दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक महीने बाद थी शादी
मृतक नईम के अलावा सात भाई व एक बहन है। बहन के रिश्ते व शादी को लेकर नईम बहुत ही फिक्रमंद था। उसके माता पिता पहले ही गुजर चुके थे। वह परिजनों व रिश्तेदारों को हर बार यही कहता था कि वह पहले बहन की शादी करेगा। उसके बाद अपनी शादी करेगा। ग्रामीण यासीन ने बताया कि नईम बहुत ही मेहनती व समझदार लड़का था। उसके अंदर किसी भी तरह का नशे का कोई भी ऐब नहीं था। पूरे गांव में हंसमुख स्वभाव में सभी से मिलता-जुलता था।
सूफीयान था नशेड़ी किस्म का व्यक्ति
सूफीयान परिजनों के साथ ग्रामीणों के साथ भी छोटी-छोटी बातों पर लडाई झगड़ा करता रहता था। उसने मोहल्ले मे सभी को परेशान कर रखा था। आए दिन किसी ना किसी के झगड़ा कर घर आता था। नईम उसको नशा छोडने व काम धंधा करने के लिए बार बार कहता था। गांव में रोजाना किसी ना किसी के साथ झगड़ा करता था। जिससे परिजन परेशान हो चुके थे। गांव व्यक्ति के साथ झगड़े ने खोला हत्या का राज
मृतक नईम के भाई व आरोपी सूफीयान का नईम की मौत के अगले दिन गांव में किसी के साथ झगड़ा हो गया। जिस व्यक्ति के साथ सूफीयान का झगड़ा हुआ उसने सूफीयान के खिलाफ थाने में शिकायत दी और उसने जो अपने भाई के साथ किया उसकी भनक भी पुलिस दी तो पुलिस हरकत में आई।
थाना छछरौली प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सूफीयान व ग्यारह अन्य के खिलाफ हत्या 120 बी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया था। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
Trending
- यदि दिन की भद्रा रात में और रात की भद्रा दिन में आ जाए ऐसी भद्रा को शुभ फल देने वाली माना जाता है : आचार्य
- सीनियर सिटीजन के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
- व्यापारियों को रीड की हड्डी कहने वाली सरकारें व्यापारियों को ही नजर अंदाज कर रही हैं : अमित कपूर
- एस.सी. समाज की बात करने वाले नेताओं को डराया और धमकाया जा रहा है : बीरपाल
- सांसद डॉ. साहनी ने आज पंजाब विजन 2047 रिपोर्ट जारी की
- ट्रिपल इंजन की सरकार से हरियाणा में तीन गुनी रफ़्तार से होगा चहुर्मुखी विकास – रवि बतान
- एनजीओ ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर की चर्चा
- एमओयू हितधारकों, विशेषकर विद्यार्थियों व शोधकतार्ओं के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा- प्रो. बिश्नोई