चंडीगढ़ 18 मई
दिनेश कुमार गोयल फाउंडेशन व रोटरी क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल व माता मनसा देवी भंडारा द्वारा आयोजित फ्री ब्लड डोनेशन और फ्री हेल्थ चेक अप कैंप सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेंटर में हुआ आयोजित। ब्लड डोनेशन के लिए पी जी आई कि टीम ने सेवा निभाई।
फ्री हेल्थ चेक अप कैंप में बच्चों की आंखों के डॉक्टर अमित गुप्ता, मेडिकल व हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ कपिल शर्मा ,डॉक्टर राहुल कत्याल ,डॉक्टर सिद्धार्थ कौशिक उपलब्ध रहे व लगभग 250 लोगों की जांच की । ई सी जी , रूटीन ब्लड टेस्ट भी किये गए।आयोजक चार्टर्ड अकाउंटेंट रचित गोयल ने बताया कि उनके पिता की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर जन कल्याण के लिए यह प्रयास किया गया जो हर वर्ष जारी रहेगा ।