पंचकूला के अंतर्गत आने वाले मल्लाह रोड से पंचकूला के सेक्टर- 20 तक की ट्रैफिक सिग्नल हुई दुरूस्त- एसीपी ट्रैफिक
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,17 मई:
एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा व एन.एच.ए.आई. के एडमिन इंचार्ज सुभाष वशिष्ठ और इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार के साथ पंचकूला के अंतर्गत आने वाले मल्लाह रोड से पंचकूला के सेक्टर- 20 तक की ट्रैफिक लाइट को चेक किया गया और जो भी उनकी दिक्कतें थी उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए गए। दरअसल लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल की थी और कहा था कि ट्रैफिक लाइटें जगह-जगह खराब है उसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है,चालक का चालान काटा जाता है जबकि गलती किसी की होती है और भुगतान किसी ओर को करना पड़ता है।इसके अलावा सड़क हादसे भी अक्सर घटित हो रहे थे!आज संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक लाइटों को दुरुस्त कराया गया ताकि आने वाले समय में दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कई जगह पर लाइटें खराब है उन्होंने कहा कि आज उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें दुरुस्त कराया है। उन्होंने कहा और जानकारी दी कि जहां जहां पर भी कोई दिक्कत या समस्या नजर आएगी उसे भी तुरंत दुरुस्त करवा दिया जाएगा।वाहन चालकों को किसी तरीके की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।