Police Files Panchkula – 17 May 2022
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :
पंचकूला पुलिस नें हैकथॉन वर्कशाप आयोजित की
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला डिजिटल वर्क को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर हैकथॉन वर्कशाप अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री मति आस्था नेतृत्व में आयोजित की गई ।
जिस वर्कशाप का शुभारंभ सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार कौशिक के द्वारा किया गया । जिस वर्कशाप में पुलिस की कार्यप्रणाली थाना व कार्यालय से सम्बन्धित अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी के साथ विचार विमर्श किया गया जो अतिरिक्त जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में तकनीकी में आनें वाली कुछ समस्याओं का समाधान किया औऱ इसके अलावा कुछ एडवांस जानकारी दी गई ।
इस वर्कशाप में पुलिस की विशेष सेना शाखा , मोहरर थाना तथा मालखाना मोहरर की कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श किया गया और जिस कार्य डिजिटलीकरण की प्रक्रिया लागू करके सफल बनाया जा सकें ।
इस वर्कशाप के दौरान इन्चार्ज कम्पयुटर उप.नि. सदीप मैहता , उप.नि. बलविन्द्र सिंह कार्यालाय पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा सभी थाना से मोहरर मौजूद रहें ।
पुलिस ने अवैध शराब के माम:लें में आरोपी को किया काबू
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र् सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज नरेन्द्र् सिह द्वारा अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोनू पुत्र लटोरी वासी गाँ उरला बरेली उतर प्रदेश हाल नानकपुर पिन्जौर के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आऱोपी के पास से अवैध शराब 11 देसी बोतल बरामद करे आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस नें जेब्रा क्रासिंग करनें वालें वाहन चालको पर कसा शिंकजा एसीपी ट्रफिक
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कडी नाकाबंदी व सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करते हुए जेब्रा क्रासिंग करनें वालें शिकंजा कसते हुए माह जनवरी से अब तक 6848 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।
जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय हमारी छोटी लापरवाही से बडा नुक्सान झेलना पड सकता है क्योकि ट्रैफिक में पैदल , साईकिल, दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन चालको के अलग-2 ट्रैफिक नियम बनाएं गये है जो नियम यातायात सकेंत व चिहन दर्शाये जाते है जो हर नियम का अलग विस्तार होता है जो चिहनों की पालना करनें से हम अधिकतर सुरक्षित रहते है और वह चालक को होनें वालें खतरे से सावधान करती है औऱ स्पष्ट मार्गदर्शन करनें में प्रदान करनें में सहायक सिद्व होते है ।
इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रैफिक लाईट पर सफेद पेंट से समानातर लाईनें (जेब्रा क्रांसिग) बनी होती है । औऱ कुछ अधिकतर वाहन चालक लापरवाही से अपनें वाहनों को जेब्रा क्रांसिग के उपर लेकर खडा करते है या जेब्रा क्रांसिग के ऊपर ले आते है जो कि ट्रैफिक नियमों की लापरवाही दर्शाता है जिसकी उल्लंघना करनें पर 500 रुपये जुर्माना किया जाता है । जो ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी 2022 से अब तक 6848 वाहनों के चालान काटे गये ।
पुलिस नें सरेआम शराब पीनें के मामलें में 3 को किया काबू
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सरेआम शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग टीम तैनात करके अलग -2 स्थानों पर छापामारी करके सरेआम शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल रात सरे आम शराब पीनें के मामलें में प्रंबधक थाना निरिक्षक हरिराम के द्वारा तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र जसकरण वासी पानीवाला पडाव कालका, बलकार सिंह पुत्र अजमेर सिंह वासी गाँव सोनेंमाजरा पटियाला तथा लेखराम पुत्र प्यारे लाल वासी गाँ दमदमा पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई ।
पशुओं पर अत्याचार करनें के मामलें में 2 को किया काबू
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार कल दिनांक 16 मई 2022 को प्रबंधक थाना रायपुरा इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में गाडी में ठुँस-2 भर कर ले जानें पर पशुओ पर अत्याचार करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमर चंद पुत्र भोलू राम वासी गाँव जगाली नालागढ हिमाचल प्रदेश तथा सोयब पुत्र मतलूब हसन वासी बर्था कयास्था चिलकाना जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई । आरोपियो के पास से 5 पशुओ को छुडवाया गया और एक मुर्दा पशु भी पाया गया । आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 मई को गुप्त सूचना मिली की एक पिक अप गाडी हिमाचल रजिस्ट्रेशन नम्बर गाडी में पशुओं को ठुँस-2 कर भर कर ले जा रहा है जो पुलिस नें सूचना के आधार पर नाकाबंदी शुरु कर दी जो कुछ देर बाद एक गाडी को काबू किया जिस गाडी के अन्दर 5 पशुओं व एक मृत पाया गया । आरोपियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ थाना रायपुररानी में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो से गाडी बरामद की गई औऱ पशुओ को छुडवाया गया ।
एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल द्वारा, एक्सप्लोसिव की सूचना पर पुलिस द्वारा सतर्कता के संबध में आयोजित वर्कशाप
पंचकूला 17 मई :-
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 मई 2022 को सीआईडी विंग मधुबन से सहायक निदेशक/तकनीकी डॉ. प्रोमिला राठी द्वारा सभी एसीपी पंचकूला, थाना प्रबंधको, पुलिस चौकी इंचार्जो तथा ट्रैफिक इन्सपेक्टर व क्राईम युनिट इंचार्जो के साथ पुलिस लाईन जीओ मैस पंचकूला में इक्स्प्लोसिव से सबंधिंत सामग्री व सदिंग्ध वस्तुओ बारें प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वर्कशाप आयोजित की गई । इस वर्कशाप के दौरान विस्फोटक सामग्री पर 40 किलो का ईओडी-9 बम्ब सूट पहनकर भी लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हाल में पडौसी राज्यो व जिलों में हुई विस्फोटक गतिविधियो को लेकर जिला पंचकूला में कडी सुरक्षा के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा, आईपीएस के आदेशानुसार एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल का गठन किया गया । जिस सेल का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया जा रहा है ।
इसके अलावा वर्कशाप के दौरान डॉ प्रोमिला राठी नें विस्फोटक परिस्थियो में पाई जानें पर किस प्रकार की सावधांनिया बरतनी चाहिए और किस प्रकार से खुद को, आमजन को सुरक्षित रखनें बारें विस्तार से जानकारी देते हुए समझाया कि किसी प्रकार की सदिंग्ध वस्तुओं पाई जानें पर उसको ना छुएं ना ही किसी ओऱ को छुनें दें और उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दें । इसके अलावा कोई भी लावारिश आर्कषक वस्तु को भी ना छुएं, ना उठायें ।
इसके अलावा सहायक निदेशक डॉ. प्रोमिला राठी नें एक्सप्लोसिव डिवाईस, डिटोनेटर, ट्रिगर मेचानिज्म, पॉवर सोर्स आफ एक्सप्लोसिव बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि असामाजिक तत्व एक्सप्लोसिव किसी भी प्रयोग में होनें वाली वस्तु में फिट करके इस्तेमाल करते है जैसें कि बुक बम , मिठाई का डिब्बा बम , गुलदस्ता बम , पेन स्टांड बम , बोतल बम , टाईमर इत्यादि ।
इस वर्कशाप के दौरान एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल नोडल अधिकारी एसीपी श्री सुरेन्द्र सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की सदिग्ध वस्तु पाई जानें पर उसके साथ किसी भी प्रकार की छेडछाड ना करें, ना ही छुनें दें और इसकी सूचना तुरन्त डॉयल 112 तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम में दें ।
इसके अलावा इस वर्कशाप के दौरान डॉ प्रोमिला राठी द्वारा एक्सप्लोसिव डिवाईस पर स्निफर डॉग द्वारा भी लाईव डेमो दिखाकर जानकारी दी कि इस प्रकार की परिस्थिति आनें पर किसी प्रकार से हमें सावधान रहनें की आवश्यकता है ।
इस वर्कशाप के दौरान एसीपी श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी क्राईम अमन कुमार तथा सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहें ।
डिटेक्टिव पुलिस नें हैरोइन के मामलें में महिला को किया काबू
पंचकूला 17 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाही हेत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मादक पदार्थ हिरोईन सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान नैना पत्नी बुधराम वासी खडक मंगोली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मंगौली की तरफ मौजूद थी जो आगे से एक महिला पैदल चलती दिखाई दी जो महिला पुलिस की टीम को देखकर पीछे की तरफ मुडनें लगी पुलिस की टीम नें शक की बुनाह पर उस महिला को काबू करके पुछताछ की गई जिस महिला की पहचाल नीना पत्नी बुधराम वासी खडक मगोली के रुप में हुई जिस महिला की तलाशी लेनें पर महिला के कब्जे से 4.80 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और महिला आरोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।