कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर:
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आवाह्न पर छछरौली के सरकारी अस्पताल के सभी एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों के विरोध स्वरूप मंगलवार को काले बिल्ले व रिबन लगाकर विरोध प्रकट किया। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 4 साल से एनएचएम कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है और कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। एनएचएम कर्मचारियों ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान दिया है। सरकार द्वारा प्रस्तावित दोगुने वेतन को भी एनएचएम कर्मचारियों ने देश हित में नकार दिया था और कहा गया था कि हम बिना किसी अतिरिक्त मानदेय व वेतन के कार्य करेंगे माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा 2 नवंबर को सातवें पे कमीशन देने की घोषणा की थी परंतु अभी तक उस पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है ना ही कोई पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार से वेतन विसंगति कैशलेस मेडिकल सुविधा ग्रेच्युटी वरना मांगों को लेकर 11 मई को 12 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा गया था। उसी कड़ी अनुसार आज पूरे हरियाणा प्रदेश में सभी एनएचएम कर्मचारी ब्लैक डे मना अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी मे 25 मई से 27 मई सभी एनएचएम कर्मचारी सभी विधायकों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार को जगाने का कार्य करेंगें। उसके बाद 9 जून को सभी एनएचएम कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। अगर फिर भी सरकार इसी प्रकार से एनएचएम कर्मचारियों की अनदेखी करती है तो भविष्य में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एनएचएम कर्मचारी किसी बड़े आंदोलन को करने के लिए विवश होंगे। जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।