Sunday, January 19

अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला,17 मई :

लंबित पड़ी मांगों को लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच व हुड्डा जन स्वस्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 के जिला प्रधान जैकब मसीही की अगुवाई में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मंडल नंबर 1 के एक्शन राठी से मीटिंग की कर्मचारियों की मुख्य मांगे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का 2 महीने का वेतन  दिलाना नंबर 2 कर्मचारियों को मिलने वाली तेल,साबुन आदि प्रमोशन केस आदि के बारे में एक्शन द्वारा कर्मचारियों की मांगो हेतु 10 दिन का समय मांगा है।

मीटिंग के दौरान कर्मचारी नेता कृष्ण,विनोद, भूपेंद्र, गुणानंद, परशुराम ,हरक सिंह, शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे जिला प्रधान जैकब मसीही ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा संस्था द्वारा अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी व रोष प्रदर्शन किया जाएगा इसकी इसके जिम्मेदार खुद अधिकारीगण होंगे।