चंडीगढ़
वूमेन एचीवर अवॉर्ड्स 22 की रूपरेखा आइडिया हाउस इवेंट कंपनी के संचालक गुरबिंदर जस्सर द्वारा बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि 1 महीने से अधिक चले इस इवेंट में विभिन्न कैटेगरीज की 300 से ज्यादा महिलाओं में से 140 महिलाओं का चयन किया गया। सोशल मीडिया के जरिए इन चुनी गई महिलाओं की उपलब्धि 4लाख से भी अधिक लोगों तक पहुंची ।सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा ट्रस्टी राधिका चीमा के नेतृत्व में नारी शक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आई टी बी पी के आईजी ईश्वर सिंह दुहन व सैलिब्रिटी गैस्ट के रूप में बालीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने शिरकत की । राधिका ने बताया कि, पुरस्कृत महिलाओं में शिक्षाविद, हैल्थ केयर, खिलाड़ी, पुलिस व कला क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 70 महिलाओं को मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ जेल अधीक्षक लखबीर बराड़, ट्रस्टी एवं यूथ आइकन संजीव जुनेजा, राधिका चीमा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गुलशन ग्रोवर ने संस्था के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी के अनुरोध पर अपनी कई फिल्मों के बहुचर्चित डायलॉग्स प्रस्तुत किए जिस पर खचाखच भरा ऑडी तालियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि आई जी ईश्वर सिंह ने सम्मान प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभाशाली महिलाओं को बधाई दी व संस्था की चेयरपर्सन राधिका चीमा व टीम को अपनी शुभकामनाएं दी। चंडीगढ़ की शैली तनेजा को समाज के उत्थान के लिए नवाजा गया।