कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के समाजसेवी विपुल खुंगर सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर और गरिमा खुंगर को बंगलोर में वॉलीवुड स्टार गोविंदा ने इंडियन स्टार सागा अवार्ड से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मशहूर फ़िल्म स्टार गोविंदा मुख्य अतिथि थे इस अवसर पर विपुल ओर गरिमा ने बताया कि उन्हें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर ऑल ओवर इंडिया से जाने माने नेशनल एवं इंटरनेशनल कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद थीं। गरिमा ने बताया उन्हें समाज में अपनी समाजिक सेवाएं देते करीब 6 साल से भी अधिक सभी सामाजिक कार्यो में भागीदारी कर रहे जैसे गरीब लड़कियों की शादी करना समय-समय पर वृद्धाश्रम जाना, गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाना, झुगी झोपड़ी में रहने वालों को सर्दियों में कंबल जुराबे जूते एवं जरूरत का समान देना जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान बांटना आदि जैसे कई कार्य मे सहयोगी रहना इससे पहले इन्हें कई सोसाइटी की तरफ से अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।