फ्रॉड से बचें ओटीपी शेयर करते ही आप हो सकते है कई साइबर अपराध के शिकार डीसीपी पंचकूला
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक तकनीकी के चलते साइबर अपराध भी घटित हो रहें है साइबर अपराधों में साइबर अपराध पीडित को साइबर क्रिमनल किसी प्रकार कां झांसा देकर उनसे उनकी पर्सनल जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है परन्तु साइबर अपराध से बचनें के लिए खुद को जागरुक व सावधान रहनें की आवश्यकता है क्योकि अगर आप जागरुक है होगें तो आपके साथ आपके साथ इस प्रकार का साइबर अपराध भी घटित नही होगा । साइबर क्रिमनल अलग तरीके-2 अपनाकर लोगो को लॉटरी, ऑफर या अन्य किसी प्रकार का लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में ओटीपी वन टाईम पासवर्ड जो सिर्फ कुछ समय के आपका निजी जानकारी है अगर आपके किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आपका बैंक खाता खाली हो सकता है इसलिए मोबाईल में प्राप्त कोई भी ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें चाहे वह व्यकित आपके लिए या आपके भले के लिए कोई कार्य कर रहा है क्योकि साइबर अपराधी आपके झासें में लेकर ही आपको विश्वास में लेकर ओटीपी पुछता है फिर आप उसके साथ शेयर कर देतें है और आप ठगी को शिकार हो जाते है किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बैंक खाता , ओटीपी. क्रेडिट व डेबिड कार्ड या अन्य किसी भी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । ना ही किसी के कहनें पर अपनें फोन में कोई साफ्टवेयर इत्यादि इंस्टाल करें ।
ओटीपी का प्रयोग बैंकिग, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया, पासवर्ड भूलने पर उसे रिकवर करने के लिए तथा आधार कार्ड से लिंक करनें तथा सिम कार्ड अप़डेट , नया सिम कार्ड खरीदते समय इत्यादि के ओटीपी की जरुरत पडती है अगर आपनें अपना ओटीपी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर कर दिया तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते है इसलिए जागरुक करें कोई भी ओटीपी या किसी लिंक पर क्लिक करनें से बचें और अगर आपके साथ किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
ट्रैफिक को सूचारू रुप चलानें हेतु ट्रैफिक मार्शल की अहम भूमिका होती है एसीपी ट्रैफिक
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज दिनांक 16 मई को ट्रैफिक मार्शल के साथ मींटिग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान ट्रैफिक एसीपी नें कहा कि मार्शल के सहयोग से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे आमजन को जागरुक किया जायेगा । इसके अलावा बताया कि ट्रैफिक मार्शल ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाएं रखनें में सहयोग करते है ट्रैफिक मार्शल की अलग -2 टीम पुलिस के साथ नाका चेंकिग के दौरान मौजूद होकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें आमजन को जागरुक करती है ।
मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि मार्शलो को ट्रैफिक सबंधी नियमों बारे जानकारी देकर ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग होकर आमजन को ट्रैफिक नियमों बारें अवगत करवाया जाता है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु ट्रैफिक मार्शल का अहम योगदान होता है जिनके द्वारा ट्रैफिक नियमों तथा ट्रैफिक सिग्नल रेड, ग्रीन तथा येलो और जेब्रा क्रांसिग इत्यादि बारे आमजन क जागरुक किया गया जाता है इसके अलावा कहा कि ट्रैफिक मार्शल की भूमिका
अकसर देखा गया कि है कि ट्रैफिक मार्शल की भूमिका ड्रंकन ड्राइव, स्पीड नाका समेत अन्य नाके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ तैनाती होती है । मार्शल नाकों पर पुलिस की सहायता करते हैं ।
सरेआम हगांमा करनें पर 4 जुआ खेलनें पर 1 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व शराब पीना इत्यादि असामाजिक गतिविधियो पर कडी रोकथाम हेतु निर्देश जारी किए हुए है जिन निर्देशानुसार के तहत कल दिनांक 15 मई 2022 को पुलिस की अलग-2 टीम नें अलग -2 स्थानों से सार्वजनिक स्थांन पर हगांमा करने पर 4 आरोपियो को व जुआ खेलनें पर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विनोद पुत्र सुरेश कुमार वासी हाउंसिग बोर्ड कालौनी सेक्टर 28, मोहन पुत्र राम प्रशाद वासी गाँव रैली सेक्टर 12-ए, विजय कुमार पुत्र सुभाष चंन्द्र वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा भरत कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा जुआ खेलनें के मामलें में विजय पुत्र राजपाल वासी गाँव लोहगढ पिन्जोर गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें पर धारा 160 भा.द.स. तथा जुआ खेलनें पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें हैरोईन सहित व्यकित को किया काबू
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 15 मई को नशीले पदार्थ हिरोईन के मामेलें में आरोपी काबू किया गया । काबू किये गये आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें कल दिनांक 15 मई को बीड घग्गर के पास पुल के पास से एक व्यकित को शक के आधार पर काबू किया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ हिरोईन 4.02 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट 5319 बिना सीट बेल्ट 3171 वाहन चालको के काटे चालान
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर चैकिंग नाका व सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी करके चालान काटे जा रहे है इसकी तहत एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि माह जनवरी 2022 से अब बिना हेल्मेट के 5319 वाहन चालकों तथा बिना सीट बेल्ट के 3171 वाहन चालकों के चालान काटे गये है इसके साथ पीलियन राईडर व पैसेन्जर द्वारा भी इन नियमों की उल्लघना करनें पर चालान काटा गया है ।
इसके साथ एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व पुलिस का सहयोग करें क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सुरक्षित रखनें के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना करनी जरुरी है इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों में लापरवाही वालों पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कडी निगरानी की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस सीसीटीवी तथा नाकांबदी के साथ ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जुर्माना किया जा रहा है जो पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी है ।
डिटेक्टिव पुलिस को मिली सफलता, सरकारी अस्पताल से बाईक चोरी की दो वारदातें सुलझा
- आरोपियो से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद ।
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मोहिन्द्र सिंह एवं हेंड कांस्टेबल सुखचैन सिंह ने वारदातों को सुलझाते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शंकर वासी घाटीवाला पिन्जोर तथा मन्दीप सिंह पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव टँगरा कालका के रुप में हुई ।
उपरोक्त आरोपियो नें दिनांक 05 अप्रैल 2022 को नागरिक अस्पताल कालका से स्पैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसके अलावा आरोपियो नें दिनांक 06 मई 2022 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में मोटरसाईकिल सीडी डिलैक्स चोरी की वारदात अंजाम दिया था ।
चोरी के उपरोक्त दोनों मामलों में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो से चोरी की हुई दोनो मोटरसाईकिल को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज नें बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपी विशेषकर सरकारी अस्पतालों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देते थे एक वारदात उन्होनें सरकारी अस्पताल कालका में व दुसरी वारदात नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में की थी । जो दोनो वारदातों में चोरी की हुई मोटरसाईकलो को बरामद कर लिया गया ।
शहर में लगाए 22 अतिरिक्त नाके लगाकर की कडी सुरक्षा हेतु की नाकाबंदी
- पुलिस कमीश्रर नें लिया नाकों का जायजा
पंचकूला 16 मई :-
पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार, पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के नेतृत्व में जिला पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया गया । शहर में 22 अतिरिक्त नाकें लगाकर वाहनों की जांच की गई । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भी लगातातार सुरक्षा व्यवस्था की अपडेट लेते रहे । उन्होनें सख्त निर्देश दिए की जो भी सदिंग्ध व्यकित या वाहन दिखाई दें उसे रोककर गहनता से पुछताछ व जांच की जाए ।
इस विशेष चेकिंग अभियान के तहत शहर मे 22 अतिरिक्त नाके तथा 9 बार्डर नाकों द्वारा कडी सुरक्षा हेतु विशेष नाकांबदी व चेंकिग की गई । इस नाकाबंदी के दौरान सभी सदिग्ध वाहनों तथा सदिंग्ध व्यकित को चेक किया गया ।
इस विशेष चेंकिग अभियान के तहत पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी नें खुद नाकों का निरिक्षण करते हुए सख्त निर्देश दिए कि सभी सदिंग्ध वाहनों तथा सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखें और चेंकिग के दौरान किसी भी प्रकार से लापरवाही ना करें अगर कोई असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त उच्च अधिकारियो के सज्ञांन में डालें । इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें डॉयल 112 ईआरवी को भी निर्देश देते है कहा कि अलर्ट व सावधान होकर डयूटी करें । किसी भी प्रकार का अलर्ट मिलता है तो तुरन्त पहुँचे ।
इस विशेष अभियान के तहत चेकिंग के दौरान राजपत्रित अधिकारी श्री राजकुमार कौशिक, श्री राजकुमार रंगा, श्री सुरेन्द्र सिंह , श्री अमन कुमार , श्री मुकेश कुमार के द्वारा नाकाबंदी व चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर कडी निगरानी हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये । इसके साथ ही इस विशेष चेंकिग के दौरान ग्रामीण क्षेत्र रायपुररानी , पिन्जोर व कालका में नाकाबंदी करके चेकिंग की गई ।