डेराबस्सी संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबस्सी :-
डॉक्टर संगीता जैन ने बताया कि सभी लोगों को अपने घरों के आसपास से गंदगी को दूर रखना चाहिए वह अपने घरों के कूलरों में से हर रोज पानी को साफ करना चाहिए ताकि उसमें मच्छर इत्यादि ना पनपे क्योंकि ज्यादातर हमारे घरों में पाया गया है, कि ज्यादा दिनों तक कूलर में पानी रहने से उसके अंदर मच्छर पनप जाते हैं।
वह हमारे आस पास जो भी हम गंदगी का ढेर लगाते हैं उसको भी साफ सफाई करना चाहिए क्योंकि जब शरीर ठीक होगा तभी हम कार्य भी कर पाएंगे डॉक्टर संगीता जैन ने बताया कि 16 मई राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर हम लोगों को यही गुजारिश करेंगे कि अपने अपने घरों की सफाई रखें अपने आसपास की सफाई भी रखें ताकि हम वा हमारे बच्चे सुरक्षित रह सके।
वह साथ-साथ डॉक्टर अक्षय कुमार ने भी डेंगू मच्छर से बचने के कुछ टिप्स लोगों को बताएं उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम हमारे हाथों में ही होती है यदि हम अपने आसपास सफाई रखेंगे तो हम सेहतमंद रह सकते हैं आने वाले दिनों में जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बरसाते शुरू हो जाएंगी जगह-जगह पानी खड़ा होने से भी डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ जाएगा डॉक्टर अक्षय कुमार ने एक नारा भी दिया( छोटा डंक बड़ा खतरा ) से हमें बचने की जरूरत है।