Sunday, January 19

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला :

हरियाणा योग सभा की आम सभा सेक्टर 12 स्थित योग दिव्य मंदिर में हुई जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए सभा की नयी कार्यकारिणी के चुनाव भी करवाए गए। चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अफसर एस के सेतिआ, जो वरिष्ठ इलेक्शंस ट्रेनर और रिटायर्ड एचसीएस अफसर हैं, ने चुनाव का संचालन किया। गुरु माँ प्रभा जी एक बार फिर निर्विरोध सभा की अध्यक्ष चुनी गईं।

उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया जिसके तहत सुरेश चन्दर व जगमोहन शर्मा को उपप्रधान, संजीव कोछड़ को महासचिव, विनोद बंसल को कोषाध्यक्ष एवं सीडी ग्रोवर व डॉ नेहा शर्मा को सचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा सी एल सागर, तिलक राज, निशा छुरा, दीपक गर्ग, रचित रावत व तरसेम लाल को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।