Sunday, January 19

 सिंगर जस बाजवा नर्सेज के लिए  शनिवार शाम को देंगे  लाइव परफॉर्मेंस  

सोमवार सुबह 5.30 बजे पी जी आई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से सुखना लेक तक होगा वाकथानचंडीगढ़  14 मई
मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल  की याद में हर वर्ष नर्सिंग वीक का आयोजन किया जाता है। मंजनिक प्रेसिडेंट व जैस्मिन कल्चरल सेक्रेटरी  नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन पी जी आई ने बताया  की पी जी आई नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन व नर्स ऐड की ओर से इस बार भी पी जी आई में नर्सिंग वीक के  तहत रंगोली कंपटीशन ,पोस्टर मेकिंग कॉन्पिटिशन ,कैलीग्राफी, स्लोगन राइटिंग, पोयट्री राइटिंग व फोटोग्राफी कंटेस्ट आयोजित हुआ।सोमवार को नर्सिंग वीक के तहत वाकथान का आयोजन हो रहा है , पी जी आई स्पोर्ट कांप्लेक्स से शुरू होकर सुखना लेक तक आयोजित होगा, बताया आयोजक नर्स एड की डायरेक्टर  हिना  ने ।यह वीक  नर्सों और जनता को नर्सिंग वीक  का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा, लेकिन यह भी जानकारी और संसाधन प्रदान करेगा जो पूरे वर्ष में पेशे की रूपरेखा को बढ़ाने और नर्सिंग परिवार में एक नई पीढ़ी को आकर्षित करने में मदद करेगा, जिसे तराशने का कार्य नर्स ऐड बखूबी निभाता है , बताया हिना ने ।