कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 मई :
पुलिस नें मारपीट के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , पुलिस चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र सिह के द्वारा लडाई-झगडा के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सतबीर सिंह पुत्र फतेह सिहं वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 तथा सन्दीप उर्फ भोला पुत्र कर्मबीर वासी खडक मगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आशिष कुमार अपनें साथियो के साथ मिलकर पुलिस चोकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कम्पनी के तहर डोर डू डोर गीला व सुखा कचरा उठानें ठेका लिया हुआ है जिसके तहत वह गाडी में ड्राईवर हेल्पर है जो कि सेक्टर 09 में काम करनें के लिए आते है और वहां पर संदीप उर्फ भोला व उसके साथी नें उनके साथ मारपिटाई की है औऱ जान से मारनें की धमकी दी है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323, 341, 506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर बैंक खाता को पेन कार्ड या केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर करते है ठगी । एसीपी श्रीमति ममता सौदा
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु समय -समय पर आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि साइबर अपराधो से बचनें के लिए खुद को सावधान रखे किसी अन्जाम लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ बात करें । इस संबध में एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि बढती आधुनिक तकनीकी जैसे -2 बढ रही है वैसे -2 साइबर अपराधी भी अलग -2 तकनीकी का फायदा उठाकर साइबर अपराधो को अंजाम देकर उनके साथ ठगी करते है ।
इस सम्बंध में एसीपी नें बतालाया कि साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल करते है जैसे ओटीपी, बैंक डिटेल, कार्ड डिटेल इत्यादि फिर वह आपको झासें में लेकर आपके साथ साइबर अपराध को अंजाम देकर आपके साथ पैसो की ठगी करतें है अगर कोई साइबर अपराधी आपको आपके भले हेतु किसी कार्य करनें के लिए कहता है जैसे की केवाईसी अपडेट, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें हेतु तथा पेन कार्ड को बैंक के साथ अपडेट करवानें हेतु ऐसे में अगर कोई व्यकित कहता है कि मै बैंक से बोल रहा है ऐसे में किसी कॉलर से बात ना करें ऐसे व्यक्ति की कॉल कट कर दें ऐसे व्यकित से सावधान रहें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी आपको ओटीपी भेजकर या कोई लिंक भेजकर आपके साथ ठगी करनें की कोशिश करते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बात ना आकर किसी प्रकार की कोई जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।
इसके अलावा एसीपी नें बताया कि साइबर अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल में राज्य में सभी पुलिस थाना में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है इसके अलावा साइबर अपराध हेल्पलाईन नम्बर 1930 भी जारी किया गया इसके अलावा साइबर कम्पेलंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in की भी शुरुआत की हुई है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर तथा साइबर पोर्टल साइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
सरेआम हंगामा करनें वालें चार आरोपी काबू
पंचकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसरा जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 12 मई को प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान महिपाल पुत्र फकीर वासी दबकौरी पंचकूला , रविन्द्रा सिह पुत्र ओमप्रकाश वासी मुबारिकपुर जिला एसएएश नगर मौहाली, अनवर अली पुत्र नायत अली वासी आसरेवाली पंचकूला तथा बलविन्द्र सिंह पुत्र राजकुमार वासी गाँव बिल्ला जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये चारो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में धारा 160 भा.द.स. के तहत दो अलग-2 मामलें दर्ज किए गये है जिन मामलों में 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । इस संबध में इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना चण्डीमन्दिर नें बताया कि सरे आम शराब पीना , जुआ खेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर लडाई झगडा करना कानूनी जुर्म है जिस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा इस प्रकार की अवैध असामाजिक गतिविधियो फैलानों वालों के खिलाफ कडी की जा रही है इस कार्यवाही के तहत पुलिस द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत भी की गई है अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता, जुआ खेलता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी एक्सन लिया गया ।
बार्डर नाकों का किया निरिक्षण,दिए सख्त निर्देश :- एसीपी श्री राजकुमार
- सग्दिंध लगनें पर तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल को सूचित करे ।
- बार्डर नाकों के द्वारा किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाश्त नही होगी ।
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पडौसी राज्यो व जिला में हुई अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो को लेकर सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम किए गये है । जिसके तहत पुलिस द्वारा बार्डर नाकों के द्वारा आनें वालों पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा नाकों पर समय -2 पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पंहुँचकर चैक किया जा रहा है और तैनात पुलिस कर्मियों को मजबूत व अलर्ट होकर डयूटी करनें बारें निर्देश भी दिये जा रहे है अगर किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध या आसामाजिक गतिविधि पाई गई तो तुरन्त कार्यवाही करें ।इसी संबध मे एसीपी श्री राजकुमार कौशिक द्वारा कल देर रात्रि पंचकूला क्षेत्र से लगते अंतरराज्यीय नाकों का निरिक्षण किया गया । निरिक्षण करते हुए एसीपी नें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर नाकों पर किसी भी प्रकार की अचूक बर्दाशत नही होगी और हर आनें जानें व्यक्ति व वाहनों पर कडी निगरानी करें और अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है या कोई सदिंग्ध वस्तु नजर आती है तो उसकी सूचना तुरन्त एंटीं इक्स्ट्रीमिस्ट सैल टीम को दें ।
दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सावधानपूर्वक चलाए वाहन :- एसीपी ट्रैफिक
पचंकूला 12 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा जिला में विभिन्न स्थानों पर सम्भावित दुर्घटना क्षेत्र में साईनबोर्ड लगाये गये है इन साईनबोर्ड के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सन्देश है इन सम्भावित क्षेत्र में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानपूर्वक होकर वाहन चलाएं क्योकि अक्सर इन स्थानों पर दुर्घटना होनें का डर बना रहा है वाहन चलातें कोई जल्दबाजी ना करें ना ही वाहन को तेज गति मे चलाएं क्योकि खासकर दुर्घटनाएं वाहन को तेज गति व जल्दबाजी में चलानें के कारण होती है इस लिए ट्रैफिक नियमों की पालन करे खुद को व दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके अलावा ट्रैफिक एसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के एक्सिडेंट प्रोन एरिया बोर्ड सन्देशो की पालना करके खुद को दुसरो को सडक दुर्घटना से बचाएं ।
अवैध पार्किंग वाहनों के खिलाफ कसा शिंकजा
पचंकूला 12 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में पंचकूला क्षेत्र में अवैध पार्किगं वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के सार्वजनिक स्थानों पर अवैध जगहो पर पार्किग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पार्किंग वाहनों पर जुर्माना भी किया जा रहा है जो पुलिस लगभग दो दिन की कार्यवाही में पुलिस करीब 25 वाहनों पर जुर्माना किया जा चुका है और अवैध पार्किंग वाहनों पर लगातार जुर्माना हेतु कार्यवाही की जा रही है
इस संबध में ट्रैफिक इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी सार्वजनिक स्थान ,अवैध स्थान सडक या सडक के किनारें या किसी डिवाइडर इत्यादि पर अपनें वाहन को पार्क ना करें चाहे आपका वाहन दो पहिया है या चार पहिया है अगर आपका वाहन इस प्रकार से अवैध जगहो पर पाया गया तो उनके खिलाफ ट्रैफिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कहा आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट काम्पलैक्स रोड की तरफ सुरज थियेटर के आसपास वाहनों को पार्क ना करे समाज के जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते अपनें वाहन को सही वैध जगह पर वाहन को पार्क करें ।
क्राईम ब्रांच ने मादक पदार्थ हैरोईन आरोपी को लिया रिमांड पर
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 12 मई 2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोनिस खान पुत्र आजिम मौहम्मद वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 19 से माजरी चौंक से होते हुए सेक्टर 23 में मोजूद थी तभी अचानक एक व्यकित पैदला आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें के लिए जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपना नाम मोनिस खान वासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 8.50 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोईन बरामद की औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमदिंर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को पेश अदालत के 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
खुले में शराब पीनें वालों पर सख्त कार्यवाही हेतु चलाया विशेष अभियान
पचंकूला 13 मई :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा आईपीएस द्वारा जिला पंचकूला में खुले में शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत थाना व चौकी प्रभारी अपनें-2 अधीन क्षेत्र में ठेके के पासपास या अन्य सार्वजनिक स्थान पर खुले में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा अगर कोई व्यकित चिकन इत्यादि खुले आम सर्वे करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्सन लिया जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार पुलिस की नजर खास उन व्यक्तियो पर होगी जो व्यकित सार्वजनिक स्थान पर कार इत्यादि में शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और किसी हालत में असामाजिक गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगी ।
इस विशेष अभियान के तहत पुलिस राईडर ,पीसीआर द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खुले मे, या कार इत्यादि में शराब पीनें वालों पर कडी निगरानी होगी और अगर कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन भी लिया जायेगा ।