Sunday, January 19

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला,13 मई :

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दीपक गुप्ता की देखरेख में 14 मई शनिवार को पंचकूला के जिला अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।अदालत में श्री दीपक गुप्ता,सत्र न्यायाधीश,श्रीमति तरनजीत कौर,प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट,हितेश गर्ग,सिविल जज सीनियर डिविजन,श्री विनोद कुमार,अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश,श्रीमति पल्लवी ओझा,जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला,श्री जतिन्द्र कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका डिवीजन पंचकूला और सीएल कोचर चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत के सात बेंच गठित किए गए हैं।जानकारी देते हुए श्रीमती समप्रीत कौर,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक एन.आई. एक्ट,बैंक रिकवरी,मोटर वाहन से संबंधित विवाद,मामले एवं अन्य मामलों सहित मामले तथा अन्य सिविल मामले शामिल किए गए हैं। श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गाँवो में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ी भेजी जाती है जिसमें वक़ीलों के साथ सहायक तौर पर सक्षम युवा मौजूद रहते हैं।अब तक करीब 80 गांव तक वकीलो और  सक्षम युवाओं सहित वाहन को भेजकर लोगों को जागरूक किया चुका है।इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोर्ट परिसर में व लघु सचिवालय की ई-दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए काउंटर लगाया गया।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने केस विवादों का निपटान लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय में संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कि क़ानून के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01722-585566 पर संपर्क करके कानूनी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है।