हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा लगाया गया जनता दरबार बेटी के लिए लेकर आया खुशी के पल
- गुप्ता ने गांव बिल्ला की हरदीप कौर की सारी शिक्षा का जिम्मा उठा कर बढाया बेटी का मनोबल
- अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्या का मौके पर ही करवाया का समाधान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला, 12 मई :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा आज लगाया गया जनता दरबार एक बेटी के लिए उस समय खुशी के पल लेकर आया जब श्री गुप्ता ने उसकी सारी शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही और उसे आश्वासन दिलाया कि वह जितना पढ़ना चाहती है, पढ़े, वे स्वयं उसकी पढाई का खर्च वहन करेंगे।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान आयोजित खुले दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बिल्ला की हरदीप की शिक्षा का लिया जिम्मा
खुले दरबार में श्री गुप्ता के पास आई गांव बिल्ला की बेटी हरदीप कौर की सारी पढाई का जिम्मा लेते हुए बेटी को आश्वासन दिलाया कि वह जितनी भी शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, उसका खर्च वे स्वयं उठाएंगे और उसे उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। हरदीप कौर के पिता का देहांत हो चुका है और आय का स्थाई साधन न होने के कारण उसे शिक्षा जारी रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके बेटियां अपने अभिभावको का सहारा बन सकती हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।
नौकरी पाने के लिए हरियाणा रोजगार निगम के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं युवा
श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षित व योग्य युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा, हरियाणा कौशल रोज़गार निगम की स्थापना की गई है। ऐसे युवा जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वे हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि स्किल्ड और अनस्किल्ड युवाओं के लिए पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो चुका हैं, इसलिए अब कोई भी युवा अपनी योगयता के आधार पर कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर रोजगार प्राप्त कर सकता है।
पंचकूला शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाएंगी गाड़ियां
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत नगर निगम द्वारा व्हीकल की व्यवस्था की गई है जो शहर के सेक्टरों में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे और उसका उचित स्थान पर निस्तारण करेंगे। इससे न केवल प्रतिदिन कचरे का उठान संभव होगा बल्कि पंचकूलावासियों की कचरे से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।
इस अवसर पर गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण लोगों की जमीनी विवाद, सड़कों का निर्माण, बिजली के अधिक बिल इत्यादि से संबंधित समस्याएं सुनी तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर उनका समाधान करवाया।