Sunday, January 19

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 मई :

मारपिटाई के मामलें में दो महिला आरोपियान को किया काबू

                            पंचकूला 12 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज सुशील कुमार के द्वारा लडाई झगडा के मामलें में तीन आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में अन्य 2 महिला आरोपियो को आज दिनांक 12 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपियान की पहचान शांति देवी तथा सवित्री देवी वासीयान सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।  

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकित पुत्र भागीरथी वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07 मई 2022 मौली जांगरा चण्डीगढ के पास अरूण पुत्र बसीलाल गालियां देनें लगा औऱ फिर जब घर पर आया तो उसके साथ महिला सहित अन्य उसके साथी विकास, सुरज के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मिलकर लडाई झगडा मारपिटाई की जिस लडाई के दौरान शिकायतकर्ता के सिर पर लोहे के सरिया से वार किया । जिसको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया और थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया  । और मामलें में सभी आरोपियान के गिरप्तार किया जा चुका है ।

केवाईसी अपडेट करवानें के नाम पर धोखाधडी करनें वालों से सावधान रहें । एसीपी श्री राजकुमार कौशिक

  • केवाईसी अपडेट करवानें हेतु झांसा देकर करीब 100 लोगो के साथ दे चुका है वारदात को अंजाम
  • आरोपी का बैंक खाता करवाया सीज जिसमें करीब 7 लाख रुपये जमा है

पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज एसीपी राजकुमार कौशिक नें साइबर अपराधो बारे जागरुक करते हुए कहा कि आज साइबर अपराध एक चुनौती पुर्ण विषय बन चुका है जिस पर नियत्रँण पानें के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि जब तक हम किसी बारें जागरुक नही होगें तब तक हमारे साथ धोखाधडी होती रहेगी क्योकि अगर किसी व्यकित को ये नही पता कि ओटीपी किसी के साथ शेयर नही करना तो वह शेयर करेगा और उसके साथ धोखाधडी होगी ।

एसीपी राजकुमार कौशिक

इसके अलावा एसीपी नें जानकारी दी कि साइबर अपराधी नए -2 तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर लोगो के साथ ठगी करते है और उनको बेवकूफ बनाकर उनके खाते से पैसें ट्रासंफर कर लेते है । ऐसे ही एक मामला मन्सा देवी का  सामनें आया है जिस मामलें में साइबर अपराधी नें सीनियर सिटीजन के वाई सी वेरिफिकेशन करवानें का झांसा देकर 50000/- रुपये की ठगी की थी जिस मामलें में पुलिस नें केवाईसी के नाम पर ठगी करनें वाले आरोपी सुनील कुमार मंडेला पुत्र राजेन्द्र मंडेला वासी डुमुरकोला गुलालढीह जिला देवघर झांरखंड को दिनांक 09 मई को गिरफ्तार किया गया है । जिस आरोपी नें बताया कि कोविड-19 से लेकर अब सीनियर सिटीजन केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर कम से कम 100 लोगो के साथ घटनाओं को अन्जाम देकर उनके साथ ठगी को अंजाम दे चुका है पुलिस नें आरोपी को 09 मई 2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करनें उपरान्त अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया है जो आरोपी द्वारा की ठगी का पैसा खातें में जमा राशि 7 लाख रुपये  है जिस खातें को पुलिस नें सीज करवाया दिया गया है ।

इस संबध में एसीपी पंचकूला नें आमजन के साथ अपील करते हुए कहा कि कोई भी अन्जान व्यकित कॉल, मैसेज के माध्यम से केवीसी अपडेट करनें के लिए कहता है तो ऐसा बिल्कूल ना करें क्योंकि इस प्रकार के व्यकित केवाईसी अपडेट करवानें का झांसा देकर आपकी निजी जानकारी (बैंक खाता व ओटीपी ) इत्यादि पुछ कर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को किया काबू ।*

                  पचंकूला 12 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है दौरानें जांच कल दिनांक 11 मई 2022 को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश पुत्र सतपाल वासी गाँव मुनक जिला करनाल के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सेक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं व  हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया ।

एसआईटी द्वारा पुलिस विभाग व अन्य विभाग में धोखाधडी करते हुए लिखित परिक्षा व शरिरिक परिक्षा देनें हेतु धोखाधडी करनें वालों के खिलाफ 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है और इन मामलों में अभी तक 93 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चूका है ।