कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 मई 2022
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वरा जारी आदेश जिनके अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाला दोपहर के भोजन का सामान अब शिक्षक स्थानीय दुकानों से उधार पर लेकर तैयार करेंगे l राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के इस अव्यवहारिक आदेश का विरोध करेगा l उपरोक्त बयान शिक्षक संघ के प्रधान जयपाल दहिया ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर को ज्ञापन देने के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में दिया l
शिक्षक संघ के खंड प्रधान जयपाल दहिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने अभी तक विद्यालयों में मिड-डे मील का सामान नहीं पहुँचाया है l सरकार ने अपनी साख बचाने के लिए तुगलकी फरमान के माध्यम से अध्यापकों को आदेश दिया है की वे स्थानीय दुकानदारों से सब्जी व् किरयाने का सामान उधार लेकर मिड-डे मील तैयार कर बच्चों को खिलाएं l ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने विभाग से इस अव्यवहारिक आदेश को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने तथा मिड डे मील से सम्बंधित धन राशि को स्कूल प्रबंधक समिति के खाते में डालने की मांग की है l संघ प्रधान जयपाल दहिया ने कहा कि सरकार गरीब बच्चों को उनके भोजन के अधिकार से वंचित नहीं कर सकती तथा सरकार को चेताया कि जब तक सरकार मिड डे मील का समुचित प्रबंध नहीं करती है तब तक जिले के किसी भी प्राथमिक स्कूल में मिड डे मील नहीं बनाया जाएगा l
खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अशोक रंगा व मुकेश कौशिक लिपिक, को ज्ञापन सौपा गया l इस अवसर पर रुपेश कौशिक, जिला सचिव राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुलदीप भुक्कल उपप्रधान संदीप, पवन कुमार, कुलदीप रोहिला, सोनिया ठाकुर, सुभाष शर्मा, मीनू कुमारी, सुभाष चंद, राजीव आदि दर्जनों अध्यापक मौजूद थे l