अजय कुमार डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर,12 मई :
जनशक्ति आवाज मंच के राष्टीय सयोजक व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान आज हरियाणा के जिले यमुनागर डिस्टिक बार एसोसिएशन जगाधरी में अपनी पुरी टीम के साथ पहुंचे। जहा पर उन्होंने ऐडवोकेट के साथ मिलकर एक बैठक की। जिसमे बार काउंसिल के डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बृजेश कुमार सिंह पुंडीर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
उप प्रधान गुरविंदर धारी जनशक्ति आवाज मंच के राष्टीय सयोजक व बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान ने डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के साथ मिलकर वकीलों की पेंशन,ओर अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। साथ ही में कहा कि वकीलों के लाभ को लेकर ओर सुविधाओ को लेकर भी चर्चा की। प्रेसिडेंट ने वकीलों को आ रही परेशानियों के बारे मे भी ऐडवोकेट रणधीर सिंह बरधान को अवगत कराया।
ऐडवोकेट रणधीर सिंह बधरान ने बताया कि दुसरे पर्देसो में वकीलों के लिए बजट हैं लेकिन हरियाणा की विधान सभा हैं ऐडवोकेतो के लिए फंड नही हैं। पिछले काफी समय से वकीलों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।हरियाणा के हाई कोर्ट को अलग बनाने ओर वकीलों को आ रही परेशानियों को अवगत कराया।
इसमें शामिल थे एडवोकेट रविकात, एडवोकेट यस पाल राणा , रामेश्वर दास इतियादी गणमानय लोग उपस्थित रहे।