Thursday, January 16

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 मई :

राजकीय कन्या महाविद्यालय में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा की अध्यक्षता में एचआईवी एड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 300 छात्राओं ने भाग लिया और डिप्टी सिविल सर्जन से एचआईवी एड्स को लेकर सवाल पूछे। जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.मोनिका ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के प्रांगण में एचआईवी और एचबी टेस्ट के लिए कैम्प लगाया गया जिसमें 50 छात्राओं ने अपना एचआईवी टेस्ट करवाया।

एचआईवी टेस्ट करवाने वाली सभी छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। केम्प में 150 छात्राओं का एचबी टेस्ट किया गया। डॉ. मोनिका कौरा ने बताया कि इस अवसर पर रैंप वॉक का आयोजन भी छात्राओं के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि छत्राओ के द्वारा एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्ड बनाकर रैंप वॉक किया और स्लोगन बोलकर एक दूसरे को जागरूक करने का काम किया।