अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 11 मई ;
महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने पंचकूला के 15 वृद्धाश्रम का किया दौरा।बुजुर्गों से की बातचीत,मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस की दिशा व दशा बदलनी है।
उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस एक मानवतावादी संगठन है,इस संस्था का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले! उन्होंने कहा कि कोरोना काल की बात करें या फिर कोई भी परिस्थिति हो रेड क्रॉस समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है, उन्होंने कहा इसे और आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।
पंचकूला रेड क्रॉस में पिछले काफी लंबे समय से खड़ी कलाम एक्सप्रेस के बारे में पूछे सवाल का जवाब देते हुए नवनियुक्त महासचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वह इसके बारे में जांच करेंगे और अगर कोई समस्या सामने आ रही है तो जल्दी उसका हल किया जाएगा और इसे चलाया जाएगा। बता दें कि कलाम एक्सप्रेस प्रदेश सरकार की ओर से स्पेशल बच्चों के लिए चलाई गई थी लेकिन बताया यह जा रहा है कि फंड्स के अभाव में यह काफी लंबे समय से खड़ी है,स्पेशल बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा।
मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त महासचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आज उन्होंने सेक्टर 15 पंचकूला वृद्ध आश्रम की भी विजिट की और बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, हालांकि वह वृद्ध आश्रम की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए। साथ ही उनका कहना था कि वह जल्द ही ऐसे पेरेंट्स और बच्चों की काउंसलिंग करेंगे जिनके बच्चे हैं बावजूद इसके उनके पेरेंट्स वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग कर ऐसे बच्चों और पेरेंट्स को आपस में मिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रम तो उन लोगों के लिए होते हैं कि जिनका आगे कोई वारिस नहीं होता, इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाज हित में रेडक्रॉस की ओर से और भी कई अहम कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस की वाइस चेयरमैन सुशील गुप्ता,रेड क्रॉस पंचकूला की सचिव सविता अग्रवाल,असिस्टेंट सचिव डोली रानी मौजूद रहे।