Sunday, January 19

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पिंजौर,11 मई;

जिंदगी अनमोल है लापरवाही बरत कर अपनी जिंदगी को जोखिम में ना डालें यह अपील की है ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने,उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि जब भी दो पहिया वाहन चालक घर से निकले हेलमेट पहन कर निकले और निर्धारित स्पीड पर ही अपने वाहन को चलाएं ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें इसके अलावा उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वह भी स्पीड का ध्यान रखें इसके अलावा सीट बेल्ट जरूर पहने और ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करें ताकि अपने बहुमूल्य जीवन को भी बचा सके और दूसरों के जीवन को भी बचा सके।

मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि हालांकि समय-समय पर नाकाबंदी कर हम तेज रफ्तार वाहन चालकों के और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन ना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटते हैं और साथ ही उन्हें जागरूक भी करते हैं कि जब भी सड़क पर निकले ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बावजूद इसके लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर दो पहिया वाहन चालक ना तो हेलमेट पहनते हैं और तेज रफ्तार से अपने वाहन सीट बेल्ट डालते हैं। जब हमारी तरफ से उन्हें रोकने की कोशिश की जाती है तो वह अपने वाहन को और भी तेज दौड़ा लेते हैं जिसके चलते कई बार हम ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं कर पाते क्योंकि हम उनकी जान को हम समझते हैं। उनकी जान बचाना हमारा कर्तव्य है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि जब भी एक्सीडेंट होते हैं दो पहिया वाहन चालक को ही खामियाजा भुगतना पड़ता है और अक्सर दो पहिया वाहन चालक की ही एक्सीडेंट के दौरान मौत होती है। उन्होंने कहा कि जब हमें लगता है कि दोपहिया वाहन पीछे से काफी तेज गति से आ रहा है हालांकि वो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन कर रहा है तो हम बीच सड़क में उससे नहीं रोकते क्योंकि पीछे से वाहन तेज गति से आ रहे होते हैं और हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से किसी का कोई जानी नुकसान हो लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि यह जिंदगी बहुमूल्य है थोड़ी सी लापरवाही से अपनी अमूल्य जिंदगी को ना गवाएं बल्कि पुलिस व पंचकूला प्रशासन का सहयोग करें। ट्रैफिक नियमों की पालना करें बता दें कि बीते कल पंचकूला में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई थी और ज्यादातर जिन लोगों की जान गई थी वह दो पहिया वाहन पर ही सवार थे। ऐसे में  हम हम भी यही अपील करते हैं कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें, एहतियात बरतें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहें। हंसी खुशी जब घर से बाहर निकले तो हंसी खुशी ही अपने परिवार में शाम को घर पहुंचे।