Friday, January 24

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर पुलिस द्वारा लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस भारी मात्रा में बरामदः-

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर- द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार कोतवली देहात के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 08.05.22 को आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां के निर्देशन में उ0नि0 नन्दकिशोर शर्मा मय फोर्स को0 देहात के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कृष्णा कलौनी में रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फैक्ट्रा व हनुमान नगर में स्थित रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फेक्टी व ग्राम नाजिरपुरा में  को चैक किया गया तो कृष्णा कलौनी में फैक्टी मालिक मोनू-द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 374 जिन्स व 292 टैग बरामद किये गये । व हनुमान नगर कलौनी में कम्पनी मालिक मन्नान के द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 46 जिन्स बरामद किये गये । व ग्राम नाजिरपुरा में कपडा उत्पादन फैक्ट्री मालिक सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 99 जिन्स व 217 टैग LEVIS बरामद किये गये । मौके से फैक्ट्री मालिक मौजूद नही मिले । उपरोक्त माल को बरामद कर बरामदी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 215/22 धारा 420 भादवि व धारा 63/65 कोपीराईट अधिनियम बनाम 1.सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर 2.मोनू पुत्र नामालूम 3. मन्नान पुत्र नामालूम पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः- 

  1. सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात, स0पुर। 
  2. मोनू पुत्र (नामालूम)
  3. मन्नान पुत्र (नामालूम)

बरामदगी का विवरणः- 

1-473 जिन्स LEVIS 

2- 489 टैग LEVIS

गिरफ्तार करने वाली टीमः- 

  1. आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां हरियाणा।
  2. उ0नि0 श्री नन्दकिशोर शर्मा थाना को0देहात, स0पुर ।
  3. 2251 जितेन्द्र थाना को0देहात, स0पुर ।
  4. का0 2168 रोहित थाना को0देहात, स0पुर ।
  5. का0 682 सन्दीप थाना को0देहात, स0पुर ।
  6. का0 67 सुभाष थाना को0 देहात, स0पुर।