Saturday, January 18

पुलिस कमीश्रर नें क्राईम मीटिंग लेकर , एसीपी एवंम थाना प्रभारियो को दिए सख्त निर्देश

                                           पंचकूला 09 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 09 मई 2022 को कार्यालय पुलिस आयुक्त मन्सा देवी पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें अपराधो की रोकथाम हेतु सभी एसीपी , थाना प्रबंधक तथा क्राईम ब्रांच इन्चार्ज के साथ मींटिग का आयोजन किया गया ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें मौजूद सभी एसीपी व थाना प्रबंधको निर्देश देते हुए कहा कि नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाई करें और नशीला पदार्थो ब्रिक्री करनें वालें अड्डो को पता लगाकर उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करके नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्यवाही करें । और आमजनता के साथ अच्छा व्यवहार करे क्योकि अच्छा व्यव्हार ही आपकी पहचान है ।

इसके साथ मीटिंग के दौरान कहा कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पिछले दो दिनों में 2 इनामी बदामशो को पकडकर अच्छा कार्य किया है इसी सन्दर्भ में कहा कि पी.ओ तथा इनामी बदमाशो को पकडनें हेतु विशेष टीम तैयार करकें जल्द गिरफ्तार करें ।

इसके अलावा मीटिंग मे कहा कि थानों में पडे लावारिश व्हीकलों की जल्द प्रक्रिया करके डिस्पोजल करें और थाना में रिकार्ड को अच्छे तरीके से रखें और किसी भी प्रकार से लम्बित कार्य ना रखें, चाहे वह किसी शिकायत या मामले से संबधित हो इसके अलावा कहा कि थाना में किसी भी प्राप्त शिकायत पर ततपर्ता से एक्सन लें । इन्ही शब्दो के साथ कहा कि थाना में महिला विरुद्व प्राप्त शिकायतों पर ततपर्ता से उचित कार्यवाही करें कोई लम्बित ना रहें ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला पुलिस के द्वारा नशा तस्करी व तस्करों की सूचना हेतु ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 नंबर की शुरुआत की हुई है आमजन बिना किसी भय के इस नम्बर पर मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त हेतु (टैक्सट, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन, के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा ।

इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा, एसीपी कालका, श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्रीराजकुमार कौशिक,एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार, एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार, एंव सभी थाना प्रबंधक व क्राईम यूनिट इन्चार्ज मौजूद रहें ।

पुलिस नें छीना झपटी के मामलें में तीन को लिया पुलिस रिमांड

                    पंचकूला 09 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजपाल सिंह के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई व छीना छपटी के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान संदीप उर्फ गौरव पुत्र बंसत कुमार वासी पजांब कालौनी डेरा बस्सी पजांब , सन्नी उर्फ लांडी पुत्र बसन्त कुमार वासी आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला तथा शिव कुमार उर्फ कगलूं पुत्र राम किशन वासी आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07 मई 2022 को शिकायतकर्ता अरविंद पुत्र शंकर वासी आशियाना सेक्टर 20 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06 मई की रात को करीब 10.30 पी.एम पर गोरख व चीपडा नाम का व्यकित मुझे घर बुलाकर ले गये जो शराब के नशे में तीनो व्यक्तियो की आपस में लडाई- झगडा हो गया । जो व्यकित गौरख व चीपड नें शिकायतकर्ता की चाँदी की चेन व चाँदी का कडा निकालकर व मोबाइल फोन छीन कर लडाई झगडा करके भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,379-बी,34 भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 20 मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में लडाई-झगडा व मारपिटाई के मामलें में तीनो उपरोक्त व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

महिला पुलिस नें कान्वेंट स्कूल में बच्चो गुड टच-बैड टच के बारे किया जागरूक

                    पंचकूला 09 मई :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, आज दिनांक 09 मई 2022 को पुलिस प्रशासन की ओर से सेंट टैरेसा कान्वेंट स्कूल सेक्टर 25 में बच्चो विरुद्व अपराध की रोकथाम हेतु एंवम गुड टच-बैड टच पर जागरुक हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत प्रबंधक महिला थाना नेहा चौहान बच्चो को गुड टच-बैड टच के प्रति बच्चो को जागरुक किया गया ।

प्रंबधक महिला थाना नेहा चौहान नें बच्चो को जानकारी देते हुए बताया कि बैड टच वह होता है जब कोई आपको इस तरह से टच करे कि उसका छूना आपको बुरा लगे, या फिर आप असहज महसूस कर रहे हों । वहीं अगर कोई आपके साथ गलत हरकत करे और बोले कि किसी को बताना मत, तो ये बैड टच होता है । ऐसी स्थिति में तुरंत ही शोर मचा दें । अपने मम्मी-पापा को बताएं । औऱ कुछ भी गलत लगे तो उसका विरोध करें और शोर मचा दें । अपने अभिभावकों को बिना संकोच के सब बातें बताएं ।

इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा बच्चो की सहायता हेतु चाइल्ड हेल्पलाईन लाइन न. 1098 है अगर बच्चो विरुद्व किसी भी प्रकार की समस्या है तो इस नम्बर पर निसकोंच डॉयल करें । इसके साथ स्कूल अभिवावको को भी बच्चो विरुद्व अपराधो पर जागरुक किया गया और स्कूल अभिवावको को महिला विरुद्व अपराधो बारे भी जागरुक किया गया ।