· ये जानकारी सामने आते ही देश भर में उठी सेना में भर्ती खोलने की मांग
· तीनों सेनाओं में पद ही खाली पड़े हैं तो देश की सुरक्षा मजबूत कैसे होगी – दीपेन्द्र हुड्डा
· सेना में बंद भर्तियाँ तुरंत शुरू करे सरकार, आयु सीमा में दे 3 साल की छूट – दीपेन्द्र हुड्डा
· सेना में भर्ती बंद होने से हरियाणा के युवाओं ने जबर्दस्त आक्रोश– दीपेन्द्र हुड्डा
· पूरे हरियाणा में युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर, युवाओं के सब्र का इम्तिहान न ले सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
· हरियाणा के गाँव-गाँव में भोर से लेकर देर रात युवा फ़ौज में भर्ती की तैयारी के लिए मेहनत कर रहे, भर्ती न होने से ओवरऐज होने पर देश की सेवा करने का उनका सपना चकनाचूर हो रहा – दीपेन्द्र हुड्डा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 9 मई:
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 3 साल से सेना में भर्ती बंद होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संसद में उन्होंने सरकार से सेना में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी तो उनके सवाल के जवाब में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने माना कि सेना में गैर अधिकारी वर्ग के 8139 पद और जेसीओ/ओआर के 108685 पद खाली हैं। नौ सेना में अधिकारी वर्ग के 1557 और नौसैनिक के 11709 पद खाली हैं वहीँ वायु सेना में अधिकारी वर्ग में 571 और वायुसैनिकों के 4970 पद खाली पड़े हैं। ये जानकारी सामने आते ही देश भर में सेना में भर्ती खोलने की मांग तेज़ी से उठ रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब तीनों सेनाओं में पद ही खाली पड़े हैं तो देश की सुरक्षा मजबूत कैसे होगी। सेना में भर्ती खुलने से न केवल बेरोज़गारी दूर होगी अपितु राष्ट्र की सुरक्षा भी मजबूत होगी। राष्ट्र की सुरक्षा के मामले में सरकार को खजाने की तरफ नहीं देखना चाहिए। सरकार अगर ये सोचती है कि भर्ती नहीं होगी और वेतन नहीं देना पड़ेगा तो ये सोच दूषित है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार तुरंत सेना भर्ती शुरू करे और सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को आयु सीमा में 3 साल की छूट, अतिरिक्त प्रयासों की अनुमति समेत उनकी सभी जायज मांगें स्वीकार करे। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर युवाओं की मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक उनके हकों की लड़ाई लड़ेगी।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गाँव-गाँव में भोर से लेकर देर रात तक किसी भी समय देखा जा सकता है कि हमारे युवा सेना भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ लगा रहे हैं। उनका एक ही सपना है भारतीय फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करना। फौज में भर्ती होने के लिए प्रदेश के युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मेहनत और देश सेवा की भावना की उपेक्षा कर रही है। 62 की लड़ाई हो या 65 की, 71 की हो या करगिल की हर युद्ध में हरियाणा के सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पहले ही सर्वाधिक बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की फ़ौज में भर्ती की उम्र भी निकलती जा रही है। इसी निराशा और हताशा के चलते पिछले दिनों भिवानी के तालू गाँव निवासी युवा पवन ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पवन ने लिखा कि “इस बार सेना में भर्ती नहीं हुआ, लेकिन पिताजी अगले जन्म में वे भारतीय सेना में जरूर भर्ती होऊंगा।” लेकिन इस संवेदनहीन सरकार के उप-मुख्यमंत्री ने पवन की मौत का भी मजाक उड़ाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना के नाम पर सेना में भर्तियां बंद होने से हरियाणा के युवाओं ने जबर्दस्त आक्रोश है। रोहतक, झज्जर, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी समेत हरियाणा के हर जिले में युवा सड़कों पर उतर कर सेना में भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया कि वो युवाओं के सब्र का इम्तिहान न ले।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2% आबादी वाले हरियाणा से सबसे ज्यादा युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते हैं। ये ऐसी भूमि है जहाँ के जवानों में राष्ट्र की सेवा के प्रति जज्बा है। सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है। हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। ऐसे में सेना की खुली भर्ती आयोजित न होने से राज्य के युवा अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। 3 साल से भर्ती न कर सरकार हमारे युवाओं के देश की सेवा करने के सपनों को रौंद रही है। सरकार के इस रवैये से हर साल लाखों-लाख युवा ओवरएज हो रहे हैं। जबकि सेना में हर साल अधिकारी, ग़ैर-अधिकारी वर्ग के करीब 50-60 हजार पद खाली होते हैं और करीब इतनी ही नयी भर्तियां होती हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि सरकार लगातार भर्तियों की संख्या घटाती जा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संसद में सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि पिछले 5 साल में भर्ती के लिए हुई रैलियों की संख्या बताती है कि सेना में भर्ती धीरे धीरे कम हो रही है। सरकार ने संसद में दिए अपने जवाब में बताया कि 2017-18 – 106 रैलियाँ हुई, 2018-19 – 92 रैलियाँ, 2019-20 – 95 रैलियाँ, 2020-21 – 47 रैलियाँ और 2021-22 – सिर्फ 04 रैलियाँ ही हुई हैं। सरकार रैलियां न करने के पीछे कोविड को कारण बता रही है। जबकि, कोरोना के बाद पूरा देश खुल गया सिर्फ युवाओं के लिए सेना में भर्ती का दरवाजा सरकार ने बंद किया हुआ है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/09/260288-deepender-hooda.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:35:032022-05-09 12:35:51थल सेना में 1 लाख से ज्यादा, नौसेना में 12 हज़ार और वायुसेना में 5 हज़ार से ज्यादा पद खाली – दीपेन्द्र हुड्डा
छछरौली रेस्ट हाउस में वन विभाग द्वारा पेड़ व पर्यावरण बचाओ जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में लोगों को पेड़ों व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए वन रक्षक योगेश व अनुज ने बताया कि पेड़ इंसानों के सच्चे मित्र है। पेड़ इंसानों के लिए आक्सीजन छोड़ने का कार्य कर अपनी सच्ची मित्रता का परिचय देते हैं। इंसानों के जीवन के लिए शुद्ध हवा भोजन पानी से भी जरूरी है। इंसान भोजन व जल के बिना तो कुछ समय जीवित रह भी सकता है पर बिना शुद्ध हवा के जीवन नामुमकिन है। इसलिए पेड़ हमें शुद्ध हवा देकर अपनी सच्ची मित्रता का परिचय देते हैं। सरकार द्वारा वन विभाग व अन्य विभागों में विकास कार्यों पर दिल खोलकर खर्च किया जा रहा है। जिसकी बदौलत प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वन रक्षकों को 250 बाइक वितरित की जाएगी। जिनकी बदौलत जंगलों में पेड़ों की सुरक्षा करना और भी आसान हो जाएगा। वन रक्षक बाईकों की मदद से दिन रात गश्त कर जंगलों को सुरक्षित करने का कार्य करेंगे। वन मंत्री कंवरपाल द्वारा समय समय पर वन रक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। वन रक्षकों को बाइक मुहैया कराने के लिए वन मंत्री कंवरपाल व सरकार का तहेदिल से धन्यवाद। वन रक्षकों को पैदल गश्त करने में बहुत परेशानी होती थी पर अब बाइक की मदद से यह कार्य भी आसान होने वाला है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220509-WA0041.jpg5391080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:29:552022-05-09 12:30:22सरकार द्वारा वन विभाग में वन रक्षकों दी जाने वाली बाइक से आसान होगी वनों की सुरक्षा : योगेश
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022
The Sports meet started in the Panjab University Sports Ground under the supervision of Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh on 09th May, 2022 at 06:30 a.m. onwards. The students of M.A. 1st & 2nd Year of the Centre enthusiastically participated in 100 mtr race, 200 mtr. race, long jump, high jump, shot put, tug of war, three legged race etc. The purpose of the sports meet is to inspire the students to take part in more and more sports activities and to remain healthy & physically fit.
The event was attended by the faculty members, research scholars and staff of the Centre for Police Administration. In the end, Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration thanks to everyone presented on the day of sports meet.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-4-photos-5.jpeg7501124Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:24:482022-05-09 12:24:50The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Sports Meet’ on 09th May, 2022.
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022
Centre for Women Development Cell in collaboration with Legal Aid Society and NSS, UILS Panjab University, Chandigarh organized an awareness seminar on the topic SAVE SOIL MOVEMENT and CRISIS OF SOIL EXTINCTION . The webinar aimed at saving soil from extinction by raising awareness globally and introducing the concept of Earth Buddy.
The webinar was organized under the chief patronage of Prof. Raj Kumar (Vice, Chancellor, PU) and hosted by Prof. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The Teacher Coordinators for the event were Dr. Amita Verma, Dr. Karan Jawanda and Dr. Anupam Bahri. Student Coordinators includes Ramya Jit Kaur, Damanpreet Kaur and Ujawal Aggarwal.
The key note speaker for the webinar was Dr. Mona Chopra. Being an Earth Buddy herself, she shared her invaluable knowledge about the growing need of saving the soil and taking the right action in the present scenario.
The webinar was conducted on 9th May, 2022 from 3:00 to 4:00 pm with over 80 students attending it. A formal welcome address was delivered to the key note speaker for gracing the occasion.
Dr. Mona Chopra acquainted the students with the impending crisis surrounding soil health and ways to restore it through the Save Soil movement which aims to raise the much needed awareness about the issue and the action which is to bring policy changes across all nations . It was indeed a very interactive session where students gave their inputs and participated in the Save Soil Anthem . The webinar concluded with a Vote of Thanks delivered by Prof. Dr. Anupam Bahri
The webinar was highly appreciated due to the collective efforts of students and teachers.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-3-photo.jpeg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:22:272022-05-09 12:22:30SEMINAR ON SAVE SOIL MOVEMENT BY WOMEN DEVELOPMENT CELL
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022
दयानन्दवैदिकअध्ययनपीठ
दयानन्द चेयर के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने मुख्यवक्ता डॉ. प्रशान्त का परिचय देते हुए बताया कि छः दर्शनों के समन्वय की पहली स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थप्रकाश के तृतीय समुल्लास में की है। दयानन्द ने सृष्टि विद्या नामक विषय के छः कारणों का उल्लेख करते हुए छः दर्शनों में बडा व्यावहारिक समन्वय स्थापित किया है। डॉ. प्रशान्त आचार्य ने बताया कि भारतीय-दर्शन जैसा शब्द विदेशियों द्वारा दिया गया है।
भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालयों में जो न्याय, वैशेषिक, सांख्य, योग, पूर्व मीमांसा एवं उत्तर मीमांसा का क्रम पढाया जाता है, वह भारतीय चेतना से मेल नहीं खाता। सत्यार्थप्रकाश में स्वामी दयानन्द ने सर्वप्रथम मीमांसा दर्शन को पढने का निर्देश किया है, उसके बाद वैशेषिक, न्याय, सांख्य, योग और वेदान्त। इस क्रम से पढने में पाठक को पूर्वापर ज्ञान का परिचय स्वतः हो जाता है।
ऋषियों की ग्रन्थ लेखन शैली पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसमें 50 से अधिक छात्र, शोधच्छात्र, अध्यापक आदि विद्यमान थे।
इस कार्यक्रम में चण्डीगढ के विभिन्न महाविद्यालयों से जैसे सैक्टर 10 डी.ए.वी से डॉ. सुमित्र बालिया, डॉ. सुषमा अलंकार, गवर्मेन्ट कॉलेज सैक्टर 11 से डॉ. चन्दन गुप्ता, पी.यू के अंग्रेजी विभाग से डॉ. दीप्ति गुप्ता आदि अध्यापकों ने भी भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Press-note-1-photo-2-scaled.jpg11782560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:19:122022-05-09 12:19:33दयानन्द चेयर में दिनांक 9.5.2022 को आस्तिक दर्शनों के समन्वय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया
उपायुक्त ने गांव गढ़ी में जल्द ही बस स्टाॅप बनवाने का दिया आश्वासन
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का दें रहा प्रशिक्षण
पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 9 मई :
:उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने आरसेटी सलाहकार समिति के अधिकारियों को एचआरएलएम के साथ जुड़कर जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में नाबार्ड, जिला रोजगार विभाग, जिला ओद्योगिक विभाग, डीपीएम और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और जिले के लोगों को स्वरोजगार के कार्य में लगाने और उनको बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा हुई।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा हैं और जिला पंचकूला ने वर्ष 2013 से 2022 तक 4870 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें सेे 3666 युवा स्वरोजगार करके अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दें रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनको बैंको से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार में लगाना सुनिश्चित करें और समय समय पर उनके कार्य का निरीक्षण भी करें ताकि स्वरोजगार करने वाले इन युवाओं को प्रशासन का सहयोग मिल सके और उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके और प्रशासन को इन युवाओं के कार्य का फीड बैक भी मिल सके।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने उपायुक्त से रायपुररानी बसस्टेंड से गांव गढ़ी के लिये एक बस स्टाॅप बनवाने का भी निवेदन किया ताकि बस स्टाॅप बनने से ज्यादा से ज्यादा बच्चें ग्रामीण स्वरोजगार कार्यालय पर आकर अपना पंजीकरण करवायेेंगे और यहां से प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकें। उपायुक्त ने उनकी बस स्टाॅप की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एजीएम नाबार्ड दीपक जाखड, जिला रोजगार अधिकारी चेतना, ओद्योगिक एक्सटेंशन अधिकारी रोहित टिंडल, डीपीएम राहुल यादव, चीफ मेनेजर पीएनबी निरंजन बामल व पीएनबी के सीनियर मैनेजर गौतम मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/1-3-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:10:172022-05-09 12:11:05उपायुक्त ने जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश
राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ रहा।
यह प्रतियोगिता अर्थशास्त्र विभाग की प्रो० इना आहूजा और प्रो अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है, जिसमें निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग का प्रमुख कार्य एक ऐसी योजना का निर्माण करना था, जो देश के संसाधनों का कुशल एवं संतुलित रूप से उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बी० कॉम प्रथम (आनर्स) के पीयांशु ने प्रथम स्थान, बी०कॉम- प्रथम (आनर्स) की बरिन्दर कौर ने द्वितीय स्थान और बी कॉम प्रथम (आनर्स) की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बी कॉम प्रथम की स्नेहा और अंजली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-09-at-2.38.37-PM.jpeg5771024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 12:04:512022-05-09 12:05:13राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ विषय पर करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर पुलिस द्वारा लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस भारी मात्रा में बरामदः-
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर- द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार कोतवली देहात के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 08.05.22 को आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां के निर्देशन में उ0नि0 नन्दकिशोर शर्मा मय फोर्स को0 देहात के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कृष्णा कलौनी में रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फैक्ट्रा व हनुमान नगर में स्थित रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फेक्टी व ग्राम नाजिरपुरा में को चैक किया गया तो कृष्णा कलौनी में फैक्टी मालिक मोनू-द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 374 जिन्स व 292 टैग बरामद किये गये । व हनुमान नगर कलौनी में कम्पनी मालिक मन्नान के द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 46 जिन्स बरामद किये गये । व ग्राम नाजिरपुरा में कपडा उत्पादन फैक्ट्री मालिक सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 99 जिन्स व 217 टैग LEVIS बरामद किये गये । मौके से फैक्ट्री मालिक मौजूद नही मिले । उपरोक्त माल को बरामद कर बरामदी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 215/22 धारा 420 भादवि व धारा 63/65 कोपीराईट अधिनियम बनाम 1.सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर 2.मोनू पुत्र नामालूम 3. मन्नान पुत्र नामालूम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात, स0पुर।
मोनू पुत्र (नामालूम)
मन्नान पुत्र (नामालूम)
बरामदगी का विवरणः-
1-473 जिन्स LEVIS
2- 489 टैग LEVIS
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां हरियाणा।
उ0नि0 श्री नन्दकिशोर शर्मा थाना को0देहात, स0पुर ।
2251 जितेन्द्र थाना को0देहात, स0पुर ।
का0 2168 रोहित थाना को0देहात, स0पुर ।
का0 682 सन्दीप थाना को0देहात, स0पुर ।
का0 67 सुभाष थाना को0 देहात, स0पुर।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220509-WA0005.jpg986867Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 11:59:052022-05-09 11:59:55सहारनपुर में LEVI’S कंपनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाले तीन गिरफ्तार
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन न्यूयार्क यूएसए विदेश के दौरे पर हैं और वह जनभावनाओं से जुड़े हुए हैं।उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आज घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपए प्रति सिलेंडर की दर से बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस देश के गरीबों और आम आदमी का दुर्भाग्य है कि गरीब अपने बच्चों के पेट की क्षुधा शांत करने के लिए विवश और लाचार है। सरकार जब चाहे जिस समय मंहगाई की मार आम आदमी पर डाल देती है ।
उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में मार्च में भी 50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही एक मई को तो कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 102 रुपए 50 पैसे 19.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर पर बढ़ोतरी की गई थी और आज 14.2 किलो ग्राम के धरेलु गैस सिलेंडर पर ,50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी करके गरीब आदमी के मुंह पर एक तमाचा मारा गया है और आज एक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के बाद 999 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गई है।। गरीब आदमी मंहगाई के बोझ के नीचे दब कर तिल तिल कर मरने के लिए मजबूर हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि उसकी कोई सुनने वाला कोई नहीं है।
चन्द्र मोहन ने कहा कि आज एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ कर 1000 रुपए तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान एक 14.2 किलो ग्राम गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 415 रुपए थी जो आज अढ़ाई गुणा के लगभग बढ़कर 1000 रुपए तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी के अच्छे दिन लाने का सपना अवश्य ही साकार हुआ है लेकिन वह केवल अमीर लोगों के लिए ही सपना था आज अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है और गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों पट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं वह देश के लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार का उपहार है ।
चन्द्र मोहन ने कहा कि अभी इसी महीने बैंकों ने रैपो रेट की दरों में बढ़ोतरी करके ऋण लेना महंगा कर दिया है। इसके अतिरिक्त मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को चकनाचूर करने के लिए होम लोन पर ब्याज पर मिलने वाली 1.50 लाख तक की छूट को भी इस बजट में समाप्त कर दिया गया है। आने वाले समय में यह डायन रुपी महंगाई और तबाही मचायेगी और महंगाई की मांर को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।
चन्द्र मोहन ने कहा कि मार्च के महीने में ही इस्पात कम्पनियों द्वारा इस्पात के मूल्यों में 1500 से 2000 रुपए प्रति टन के हिसाब से बढ़ोतरी की गई थी ,जिससे गरीब आदमी के लिए मकान बनाना एक सपने से कम नहीं रह गया है।उन्होंने कहा कि लोगों को मूर्ख बनाने का फार्मूला भारतीय जनता पार्टी को भली भांति आता है और महगांई से त्रस्त जनता की आवाज को गूंगी बहरी भाजपा सरकार तक पहुंचाने के लिए एक जूट हो कर संघर्ष करना होगा ताकि सरकार की नींद खुल जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Chandra-Mohan.png817828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 11:50:452022-05-09 11:50:59भाजपा के शासन में रसोई गैस के दामों में वृद्धि,आमजन की जेब पर लूट : चंद्रमोहन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
9 मई 2022:
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9 मई 2022:
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9 मई 2022:
असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। छोटेे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
9मई 2022:
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/05_07_2020-lord-shiva_20477821.jpg540650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-05-09 02:03:592022-05-09 02:04:45राशिफल 9 मई 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.