एसएसपी सहारनपुर के दिशा निर्देशो का पालन करने वाले थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव लगातार कामयाबी की ओर
- अपराधों को लगातार जमीदोंज करने वाले थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने पकड़े 5 जुआंरी।
- थाना रामपुर मनिहारन पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 5 जुआंरी गिरफ्तार,कब्जे से 35,000/- रूपये नकद बरामद।
राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर
सहारनपुर रामपुर मनिहारान क्षेत्र से अपराधों को जमींदोज करने एवम अपराधियों पर लगातार नकेल कसने वाले थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने कल भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से छापेमारी करते हुए 5 जुआंरियो को नकदी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।बता दें,कि इस समय जनपद भर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त आदेश पर अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।उनके इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने एक चेकिंग के दौरान अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक विकास चारन, कांस्टेबल अजय तोमर तथा प्रवीण के सहयोग पांच अभियुक्तों शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी मानकमऊ थाना कुतुबशेर,आकिल पुत्र हाजी कालू निवासी ग्राम इस्लामनगर,शाहिद पुत्र नुसरत निवासी मौहल्ला सराय कस्बा रामपुर मनिहारान,आमिर पुत्र जमीर निवासी माहीपुरा थाना जनकपुरी तथा अकरम पुत्र रफीक निवासी अलीपुरा थाना सरसावा को जुआं खेलते हुए पकडा गया।जिनके कब्जे से पुलिस टीम को कुल 35000/- रूपये मिले। हालांकि थाना रामपुर मनिहारन प्रभारी सहित पुरी पुलिस टीम को इन जुआरियों को पकड़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।थाना प्रभारी ने बताया,कि जुआं खेलने वाले इन अभियुक्तों की पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।