Saturday, January 18

पंचकूला पुलिस के नए कमिश्नर ने की सरप्राइज नाइट चेकिंग, पुलिस चोकी सहित,  थाना सेक्टर 14 व थाना 20 पंचकूला का किया निरिक्षण

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज देर रात्रि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें सरप्राइज नाइट चेकिंग करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16, थाना सेक्टर 14 व थाना सेक्टर 20 पंचकूला की चेकिंग की गई और थाना के आसपास के एरिया का निरिक्षण भी किया गया इसके साथ थाना के अन्दरुणी रखरखाव व डयूटिया इत्यादि और पुलिस रिकार्ड इत्यादि चैक किया गया ।

इस चैंकिग के दौरान पुलिस कमीश्र्र नें थाना व पुलिस चौकी में पहुँच जायजा लेते हुए थाना के कम्पयुटर रुम, एमएचसी रुम तथा बन्दी गृह तथा अन्य रुम व थाना रखरखाव का रखरखाव करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गये ।

 इस चैकिंग के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 14 एसीपी अमन कुमार तथा पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 20 एसीपी श्री राजकुमार कौशिक मौका पर पहुँचे ।

नाबालिक के साथ छेडछाड व धमकी देनें के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में नाबालिक के साथ छेडछाड करनें, गल्त इशारे करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वेद प्रकाश पुत्र तेज राम वासी मोरनी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह जब वह मन्दिर में जाती है तो वहा पर पुजारी पीडिता को गल्त इशारे व छेडछाड करता है और गन्दी फोटो भी दिखाई । फिर धमकी दी कि अगर तुने किसी को बताया तो आपके परिवार को जान से मरवा दुँगा जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 354, 354-ए, 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 मई को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ब्रांडेड नामों के नकली कपड़े बेचने वाली कंपनी का भंडाफोड़, नकली ब्रांड के कपडे बरामद

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 20 अनिल कुमार द्वारा कल दिनांक 06 मई देर रात्रि को मुखबर खास की सूचना पर इण्डस्ट्रीयल एरिया फेस-1 पंचकूला में रेड करते हुए ब्रांडेड नाम के नकली कपडे बेचने वाली कम्पनी का भंडाफोड करते हुए नकली ऐलन सोली का ट्रेड मार्क लगाकार 1840, लुई फिलिप 560, 1 नकली लेबल रोल मार्का  ऐलन सोली, 1 नकली लेबल रोल मार्का  लुई फिलिप, 100 खाली नकली डिब्बे ऐलन सोली , 67 खाली नकली डिब्बे लुई फिलिप तथा 07 कैरी बैग लुई फिलिप के बरामद किए गयें ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबर खास नें सूचना दी कि इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया पंचकूला फेस- 1 एक मिस एच.आर. क्रिएशन के नाम पर जो कि नकली ब्रांड का समान बेचता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर कम्पनी के अधिकारियो के साथ लेकर मौका पर जाकर चैक किया तो वहा पर कम्पनी का लॉगो लगाकर नकली कपडे बेचता पाया गया जहा पर नकली ब्रांड नाम के खाली डिब्बे तथा लेबल व अन्य शर्ट बरामद की गई जो मालिक के खिलाफ कॉपी राईट अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई ।

पुलिस नें 6 जुआरियो को किया काबू

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में पब्लिक प्लेस पर जुआ इत्यादि खेलनें वालों के खिलाफ हेतु कडी कार्यवाई हेतु निर्देश दिये गये । जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 06 मई को पुलिस की अलग -2 थाना की टीम नें 06 आरोपियो को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सीताराम पुत्र छोटे लाल वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ ,  विजय कुमार पुत्र गौरा चंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्दीप कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , उमेश पुत्र ब्रिज लाल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा दीपक उर्फ ज्ञानी पुत्र मंसा राम वासी महेशपुर सेक्टर 21 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 06 मई की रात्रि को पुलिस की अलग -2 टीम नें एक आरोपी को थाना सेक्टर 05 क्षेत्र तथा एक आरोपी मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र तथा 4 आरोपी सेक्टर 16 क्षेत्र में जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल जुआ राशि 3040 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया ।

बधाई हो आपकी KBC में 25 लाख की लॉटरी के नाम पर ठगी करनें वालें साइबर क्रिमनलों से सावधान रहनें हेतु किया आग्रह* एसीपी राजकुमार

                           पंचकूला 07 मई:-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी राजकुमार कौशिक नें आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधी तरह -2 तरीके अपनाकर लोगो को झांसा में लेकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करते है साइबर अपराधी आपको लालच देकर आपकी निजी जानकारी जैसें बैंक डिटेल, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी तथा अन्य जानकारी प्राप्त करके आपके साथ पैसे की ठगी करते है ।

इस सम्बन्ध में एसीपी राजकुमार नें बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फेसबुक, व्टसअप ग्रप बनाकर लोगो को ग्रुप में एड करके कुछ के बी सी से सम्बन्धित प्रशन इत्यादि पुछते है फिर आपको कहते है आपकी के बी सी की लॉटरी लगी है फिर वह आपको झांसें में लेकर आपसे आपके बैंक खाते इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते है या फोन में प्राप्त ओटीपी पुछते है फिर कुछ समय बाद आपके खातें से पैसें कट जाते है इस प्रकार की फर्जी लॉटरी वालो से सावधान रहें किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें पुलिस अलग -2 कैम्प आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है कि किसी भी लालच में ना आएं ना ही किसी भी अन्जान व्यकित के साथ निजी जानकारी शेयर करें ।

इसके साथ एसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ शिकायतें के बी सी लॉटरी इत्यादि से सबंधित थाना में शिकायतें प्राप्त हो रही है जिन पर पुलिस द्वारा ततपर्ता से कार्यवाई करते उचित कार्यवाही कर रही है जिस सन्दर्भ में पंचकूला पुलिस की आमजन से यही अपील है किसी भी अन्जान व्यकित के लॉटरी इत्यादि के झांसे में ना आए । और ना ही किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेय़र करें क्योकि साइबर अपराधी पहले तो आपको अपनें विश्ववास में लेगा फिर आपके साथ वारदात को अन्जाम देगा इसलिए पहले ही सावधान होकर किसी अन्जान व्यकित की बातों में ना आए ना किसी भी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें ।

इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है हर कोई व्यकित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है इस लिए इंटरनेट इत्यादि का प्रयोग करते समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते समय खुद को सावधान रखनें की जरुर है ऐसे में अक्सर अन्जान ग्रुप में एड जो जाते है जिनका हमे पता भी नही होता है ऐसें में केबीसी के नाम पर लॉटरी इत्यादि का झांसें देनें वाले साइबर अपराधी पहले तो आपसे कुछ प्रशन पुछेगें फिर वह कहेगें आपकी सही उतर पर आपकी इतनें रुपयो की लॉटरी लगी है ऐसे में आपको व्हाट्सअप के माध्यम से लॉटरी खुलने का लालच देनें साइबर अपराधियो से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी होती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें इसके साथ पुलिस द्वारा अलग -2 एडवाईजरी या कैंप इत्यादि के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया जा रहा  है । ताकि साइबर अपराधों पर पुर्ण रुप से अंकुश लगाया जा ।

एसीपी नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार से कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो किसी भी थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क से मदद लें और राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 तथा साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

  • ऑनलाइन किसी भी अन्जान के.बी.सी ग्रुप इत्यादि में एड होनें से बचें
  • किसी व्यकित के द्वारा कहनें पर के बी सी के नाम 25 लाख रुपये की लॉटरी निकलनें हेतु साइबर रहें सावधान
  • किसी अन्जान व्यकित के साथ भूल कर भी ओ टी पी शेयर ना करें
  • कोई बैंक खाता नम्बर , कार्ड इत्यादि निजी जानकारी ना तो व्टसअप पर शेयर करें ना ही किसी के साथ कॉल पर बताएं

चापड से वार करनें वाला मुख्य गिरफ्तार

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा IPS, के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में स.उप.नि. हरेन्द्र सिंह के द्वारा लडाई –झगडा में मामलें में चापड से वारदात को अन्जाम देने वाला मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोनू उर्फ मोना पुत्र ब्रहमानंद वासी खडक मगोंली  जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमीत बिडला वासी खडक मगोंली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी दुकान खडक मगौली में हेयर सैलून की शॉप कालका रोड पर है और मोनू उर्फ मोना नाम के व्यकित के साथ काफी समय पहले झगडा हुआ था । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में दर्ज है जो अभी पंचकूला अदालत में विचाराधीन है जिस झगडे की रजिंश को लेकर दिनांक 14 अप्रैल 2022 को समय करीब 5.30 पी.एम पर मोनू @ मोना अपने अन्य साथियो के साथ अपनें हाथ में बडा चाकू चापड लेकर जबरदस्ती दुकान में घुसकर पीडित व्यकित अमित के उपर चाकू लाठीयो इत्यादि से वार किया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,324,307, 427,452,506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 06 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

कमिश्नर ने की सरप्राइज नाइट चेकिंग जांचे सेक्टर 14 व 20 का थाना

                    पंचकूला 07 मई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि 06 मई देर रात्रि को पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी नें सरप्राइज नाइट चेकिंग करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16, थाना सेक्टर 14 व थाना सेक्टर 20 पंचकूला की चेकिंग की गई और थाना के आसपास के एरिया का निरिक्षण करते हुए थाना में खडे वाहनों को डिस्पोजल प्रक्रिया हेतु व थाना के रिकार्ड को अच्छे तरीके से रखरखाव व सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को समयनुसार अपडेट करनें हेतु निर्देश दिए गयें ।  

इस चैंकिग के दौरान पुलिस कमीश्र्र नें थाना व पुलिस चौकी का जायजा लेते हुए मुन्शी रुम, बन्दी गृह, जांच अधिकारी रुम को चेक करते निर्देश देते हुए कहा कि थाना में पुरानें रिकार्ड को अच्छी तरीके से रखरखाव रखें । इसके अलावा थाना में क्राईम क्रिमनल ट्रैंकिग नेटवर्क सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें । इसके अलावा थाना में खडे वाहनों को जल्द डिस्पोजल करनें की प्रक्रिया पर कार्यवाही करनें बारें भी निर्देश दिए गयें ।

इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें विशेष रुप से नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु मौजूद प्रबंधक थाना 14 व 20, इन्चार्ज पुलिस चौकी 16- तथा पर्यवक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए गयें ।  और चैकिंग के दौरान पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 14 एसीपी अमन कुमार तथा पर्यवक्षण अधिकारी थाना सेक्टर 20 एसीपी श्री राजकुमार कौशिक को भी थाना संबधित अपडेट व साफ सफाई तथा खडे वाहनों के डिस्पोल करनें हेतु निर्देश दिए गयें ।