Wednesday, December 25
  • 3 साल पहले देवबंद निवासी एक फौजी से भी की थी 4लाख से अधिक की ठगी
  • कार्यवाही को फोजी के पिता ने कप्तान से लगाई गुहार

राहुल भर्द्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :


       सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की पुलिस अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है -पिछले काफी दिनों से लोगों के साथ एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह की मिल रही लगातार शिकायत के बाद पुलिस कप्तान द्वारा उनकी गिरफ्तारी का जिम्मा अभी सूचना विंग प्रभारी मुबारिक हसन रिजवी ओर कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित को सौंपा गया था – जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 06 ठग्गो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था- ठगों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 3 साल पहले अपने फौजी बेटे के साथ 4 लाख से अधिक की ठगी की शिकायत लेकर देवबंद तहसील के गांव मझोर निवासी मांगेराम ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है – मांगेराम का कहना है कि 3 साल पहले उसने उत्तराखंड में इसका मुकदमा भी लिखा गया था – जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है – मांगेराम ने सहारनपुर पुलिस की ठगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने पर पुलिस का आभार भी जताया है।