कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रविवार 8 मई को पुरानी अनाज मंडी जगाधरी में सदस्यता अभियान रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दूसरे दलो को छोड़कर जैसे पूर्व पार्षद, जिला परिषद मेंबर, ब्लॉक समिति मेंबर सहित दर्जनों नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी अंबाला लोकसभा संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी। आप नेता आदर्श पाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बढ़ती महंगाई के कारण प्रत्येक वर्ग परेशान और दुखी है। प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद की दृष्टि से देख रही है। आप नेता ने कहा कि रविवार की सदस्यता अभियान रैली में बड़ी संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर एसपी राणा, रणधीर जड़ौदा, लखविंदर लक्खा, चमन लाल सढौरा आदि कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। फोटो प्रेस को संबोधित करते आप नेता आदर्श पाल।
Trending
- राशिफल, 18 जनवरी 2025
- पंचांग, 18 जनवरी 2025
- हमारा संविधान हमारा अभिमान : कुमारी रंजीता कौशिक
- गुलमोहर सिटी डेराबस्सी में विहंगम योग का सत्संग संपन्न
- आम आदमी क्लीनिक पुरहीरां और बस्सी गुलाम हुसैन का औचक दौरा
- हकृवि में 30 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग कोर्स का समापन
- ‘मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी’ – स्ट्रोक का उन्नत इलाज
- कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया : राजकुमार चाहर