Saturday, January 18

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रविवार 8 मई को पुरानी अनाज मंडी जगाधरी में सदस्यता अभियान रैली को संबोधित करेंगे। इस मौके पर दूसरे दलो को छोड़कर जैसे पूर्व पार्षद, जिला परिषद मेंबर, ब्लॉक समिति मेंबर सहित दर्जनों नेता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी अंबाला लोकसभा संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी। आप नेता आदर्श पाल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। बढ़ती महंगाई के कारण प्रत्येक वर्ग परेशान और दुखी है। प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद की दृष्टि से देख रही है। आप नेता ने कहा कि रविवार की सदस्यता अभियान रैली में बड़ी संख्या में लोग आप की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर एसपी राणा, रणधीर जड़ौदा, लखविंदर लक्खा, चमन लाल सढौरा आदि कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। फोटो प्रेस को संबोधित करते आप नेता आदर्श पाल।