चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्ल्रेतिक फ्रंट :
मैढ़ राजपूत भवन, सेक्टर 24 में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 8 मई को आयोजित किया जा रहा है जिसमें मेडिसिन, सर्जरी, डेंटल, आयुर्वेदिक, ऑर्थो, आईज़, ईएनटी, फिज़िओ, शूगर एवं होम्योपैथी आदि से सम्बंधित सभी सवालों एवं इलाजों के बारे में परामर्श दिया जाएगा व जांच की जाएगी। मैढ़ राजपूत सभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश वर्मा व आयोजक संस्था मानव कल्याण परिषद् ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर सभा के सदस्य मोहिंदर सिंह ब्रेटा के स्वर्गीय माता-पिता गुरदेव कौर व सरदार मिल्खा सिंह कि याद में लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ पूर्व महापौर गुरचरण दास काला की पार्षद धर्मपत्नी दर्शना रानी करेंगी। स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा जबकि इसी बीच मध्याह्न 12.30 बजे से लंगर भी बरताया जाएगा।