चण्डीगढ़ : आज सेक्टर 32 में पानी के सार्वजनिक नल का कनेक्शन काट दिए जाने के विरोध में सेक्टर 32 की बूथ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान जगदीप महाजन की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने नगर निगम व आप पार्टी के विरुद्ध नारे लगाए। दरअसल सेक्टर ३२-डी की मार्किट में पिछले 40-45 वर्षों से पानी का सार्वजानिक नल लगा हुआ था जहाँ से गरीब लोग, दुकानदार, ग्राहक व अन्य लोग पानी पीते थे। आज तक कभी भी इस सार्वजानिक पानी के नल का बिल भी नहीं आया था। जगदीप महाजन ने बताया कि नगर निगम ने सेक्टर 32-डी नगर निगम ने आज इस सार्वजानिक नल का कनेक्शन उखाड़ दिया है जिसके कारण सैंकड़ो लोग इस भीषण गर्मी में जल से वंचित हो रहे हैं। जब मार्किट के दुकानदारों ने निगम कर्मियों से पूछा कि इस नल को क्यों उखाड़ा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि पहले आप इसका 60 हज़ार रूपए का बिल भरें, फिर यह नल लगाया जायेगा। जब उनसे यह कहा गया कि यह पानी पिछले 40-45 वर्ष से आम लोगों के लिए सरकार मुफ्त उपलब्ध करा रही है तो निगम के अधिकारीयों ने कहा कि अब से जल फ्री नहीं है। जगदीप महाजन ने कहा कि आप पार्टी ने निगाम चुनावों में 20 हज़ार लीटर मुफ्त पानी देने का वायदा किया था और लोगों को यह उम्मीद थी कि वार्ड 22 की आप पपर्टी की पार्षद इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगी, परन्तु उनकी ओर से इस बाबत कोई भी कार्यवाई नहीं की गई। जगदीप महाजन ने कहा कि वह इस नल को पुनः चलाने के लिए निगम के मुख्य अभियंता को चिठ्ठी लिखी है। यदि यह जल जल्द से जल्द उपलब्ध नहीं करवाया गया तो मार्किट के दुकानदार व आम जनता अपने विरोध प्रदर्शन को और तेज़ करेंगे।
Trending
- राशिफल, 10 मार्च 2025
- पंचांग, 10 मार्च 2025
- बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी की महिला शाखा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एचडीसीए ने महिला क्रिकेटरों को अचीवर्स आफ दा क्रिकेटर आवार्ड
- सीसीआई के 28वें वार्षिक रक्तदान शिविर में 286 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
- आर्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सीनियर्स को दी विदाई
- महिलाओं के बिना इस सृष्टि की कल्पना करना नामुमकिन है : डॉ विनोद शर्मा
- दबंग कमांडेंट सुश्री कमल सिसोदिया ने महिलाओं को सशक्त बनाने और अधिक न्यायसंगत भविष्य बनाने के प्रति संकल्प को दोहराया