Sunday, January 12

न्यूयार्क/पंचकुल :

जॉन एफ कैनेडी ईन्टरनेशनल एयरपोर्ट,न्यूयार्क USA पर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन का स्वागत वहां के निवासी और समाजसेवी दीपक बंसल जी व उनकी टीम द्वारा पूर्व चेयरमैन विजय बंसल जी के आग्रह पर किया गया

दीपक बंसल ने कहा कि *चंद्रमोहन* जी के न्यूयार्क पहुंचने पर उनकी टीम द्वारा अभिनंदन करना उनके लिए गर्व की बात है।चंद्रमोहन जी का हरियाणा के विकास में अहम योगदान है।उनके न्यूयार्क प्रवास के दौरान उनकी टीम चंद्रमोहन जी के साथ रहेगी।

दीपक बंसल जी, USA में लॉन्ग आइलैंड पंजाबी सर्कल द्वारा हिक्सविले में आयोजित होने वाले विशाल वैसाखी मेले के कोर टीम के सदस्य होने के नाते सभी भारतीयों की विदेश में सहायता भी करके मानवता का परिचय देते है।