बम निरोधक दस्ते की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर की चेकिंग दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर लगवानें की अपील
पंचकूला 04 मई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम , एसआईएस पंचकूला राकेश कुमार तथा इन्चार्ज शकर सिंह बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, खडक मगोंली , तथा अन्य भीडभाड वालें इलाको व पार्किंग क्षेत्रो को बम्ब निरोधक टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों को जांचा गया । जिस अभियान के तहत सभी क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधि हेतु तकनीकी उपकरणों तथा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेंकिव की गई ।
इसी दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना व जानकरी तुरन्त पुलिस को दें ।
इसके अलावा प्रबंधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें आमजन व सभी दुकानदारों से अपील करते है कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का अहम महत्व है इसलिए अपनी -2 दुकानें व घरो के आसपास ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और इसके अलावा दुकान इत्यादि में अग्निशामक सिलेंडर रखनें की अपील की गई । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी महत्व हेै
डिटेक्टिव पुलिस नें 805 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू पंचकूला 04 मई
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र चतरपाल वासी गाँव रसुलपुर जिला सम्भाल उतर प्रदेश हाल सेक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 मई 2022 को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 06 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी वहा पर राजंहस थियेटर के पास एक व्यकित हाथ में कैरी बैग लिये दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यक्ति को शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपनां नामपता राजकुमार पुत्र चतरपाल उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर बिना परमिट व लाईसैंस 805 ग्राम गांजा बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
एसीपी अमन नें डोर टू डोर गारबेज कर्मचारियो को सुनी समस्यांए किसी भी प्रकार से पुलिस की मदद हेतु डॉयल 112 पर कॉल करेंतुरन्त मिलेगी सहायता पंचकूला 04 मई
पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त पंचकूला श्री अमन कुमार द्वारा डोर टू डोर गारबेज नगर निगम के कर्मचारियो के साथ उनकी समस्याओं को लेकर कम्यूनिट सेन्टर सेक्टर 25 पंचकूला में मिलकर विचार विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया ।
जिस मीटिंग एसीपी अमन कुमार नें डोर टू डोर गारबेज नगर निगम कर्मचारियो के समस्याओं को सुना और उन पर कार्रवाई करनें का आश्वासन भी दिया गया इसके साथ ही कि अगर आपको किसी भी प्रकार कोई समस्या आती है तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें तभी तुरन्त पुलिस मौका पर पहुँचकर आपकी समस्या पर उचित कार्रवाई करेगी ।
इसके साथ ही बताया कि शहर पंचकूला के सभी सेक्टर में थाना व पुलिस चौकी मौजूद है अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तुरन्त पुलिस चौकी व थाना में जाकर मदद ले सकते है इसके साथ सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज के फोन नम्बर भी शेयर किये गये । और कहा कि अगर कोई समस्या होती है
इसके साथ ही एसीपी अमन कुमार नें सभी कर्मचारियो को समझाते हुए कहा कि जो पहले कूडा उठा रहे कर्मचारी उनको समझायें कि अब जो डोर टू डोर गारबेज सरकार के द्वारा कूडा उठानें हेतु व्यवस्थित तौर पर कार्य करनें हेतु नियम बनाया है वह हम सब के फायदे के लिए है इसमें सभी सहयोग के साथ कार्य करें आप लोग भी इस मिलकर काम करें । औऱ कहा कि किसी दूसरे व्यक्तियों के बहकावें में ना आकर किसी प्रकार की लडाई –झगडा करनें से बचें आपसी बातचीत के माध्यम से हल निकलें । इसके बावजूद कोई समस्या आता है तो सम्बंधित थाना / चोकी व डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस की मदद लें ।
पंचकूला 04 मई:- पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त पंचकूला श्री अमन कुमार द्वारा डोर टू डोर गारबेज नगर निगम के कर्मचारियो के साथ उनकी समस्याओं को लेकर कम्यूनिट सेन्टर सेक्टर 25 पंचकूला में मिलकर विचार विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया ।
जिस मीटिंग एसीपी अमन कुमार नें डोर टू डोर गारबेज नगर निगम कर्मचारियो के समस्याओं को सुना और उन पर कार्रवाई करनें का आश्वासन भी दिया गया इसके साथ ही कि अगर आपको किसी भी प्रकार कोई समस्या आती है तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें तभी तुरन्त पुलिस मौका पर पहुँचकर आपकी समस्या पर उचित कार्रवाई करेगी ।
इसके साथ ही बताया कि शहर पंचकूला के सभी सेक्टर में थाना व पुलिस चौकी मौजूद है अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तुरन्त पुलिस चौकी व थाना में जाकर मदद ले सकते है इसके साथ सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज के फोन नम्बर भी शेयर किये गये । और कहा कि अगर कोई समस्या होती है
इसके साथ ही एसीपी अमन कुमार नें सभी कर्मचारियो को समझाते हुए कहा कि जो पहले कूडा उठा रहे कर्मचारी उनको समझायें कि अब जो डोर टू डोर गारबेज सरकार के द्वारा कूडा उठानें हेतु व्यवस्थित तौर पर कार्य करनें हेतु नियम बनाया है वह हम सब के फायदे के लिए है इसमें सभी सहयोग के साथ कार्य करें आप लोग भी इस मिलकर काम करें । औऱ कहा कि किसी दूसरे व्यक्तियों के बहकावें में ना आकर किसी प्रकार की लडाई –झगडा करनें से बचें आपसी बातचीत के माध्यम से हल निकलें । इसके बावजूद कोई समस्या आता है तो सम्बंधित थाना / चोकी व डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस की मदद लें ।
थाना प्रभारी नें चेंकिग के दौरान पकडी 200 पेटी शराब, आरोपी काबू आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
पंचकूला 04 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना पिंजोर हरविन्द्र सिंह नें चेकिंग के दौरान अवैध 200 पेटी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल ठाकूर पुत्र श्री ओमप्रकाश वासी गाँव सराध मंगली जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 02 मई 2022 को प्रंबधक थाना पिन्जोर के नेतृत्व मे उसकी टीम के साथ हरियाणा आबकारी टीम द्वारा चैंकिग के दौरान हिमाचल रजिस्ट्रेशन गाडी को अवैध 200 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना पिंजोर में मामला दर्ज किया औऱ मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस नें 32 गुमशुदा मोबाइल रिकवर करके किया मालिको के हवाले
पंचकूला 04 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला पुलिस की साइबर सेल टीम नें गुम हुये 32 मोबाइल फोन को ढुँढकर सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार के द्वारा उनके मालिकाना के हवालें किया गया ।
पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजन की सुविधा हेतु आमजन के गुम हुये मोबाइल फोन को ढुँढकर वापिस उनके मालिकाना करनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है इस कार्यवाही में पंचकूला पुलिस की साइबर टीम नें आज 04 मई 2022 को 32 गुम हुये मोबाइल को बरामद करके उनके हवाले किया गया । इन मोबाइल की कीमत तकरीबन 4 लाख 47 रुपये है जिनमें एक मोबाइल की कीमत 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक के मोबाइल है औऱ साइबर की टीम इस वर्ष 2022 में कुल 138 गुम हुये मोबाईल फोन को बरामद करके वापिस कर चुकी है और वर्ष 2021 में कुल 349 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है ।
इसी दौरान दिनेश बंसल वासी पंचकूला नें गुम हुआ मोबाइल बरामद करके पुलिस का धंन्यावाद करते हुए कहा कि हर अपनी चीज से हर किसी को प्यार होता है चाहे उसकी कीमत कम हो या ज्यादा और आज की दुनिया में मोबाइल फोन सबसे करीब मोबाइल फोन है जिसको 5 मिन्ट के लिए भी दुर नही कर सकते आज फिर उसी गुम हुई चीज को पाकर मुझे खुशी मिली है आपका ब्यान नही कर सकता ।
इस दौरान साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह नें बताया कि अपनें मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखना चाहिए अगर गुम हो जाता है तुरन्त गुम हुये मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर उस मोबाइल में सिम कार्ड को बन्द करवायें फिर उसके बाद मोबाइल को ट्रैसिंग करवानें हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में दें ।