चण्डीगढ़ :
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की ओर से सैक्टर-27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर (गुफा), दियोट सिद्ध के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री १००८ महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पधारे व उन्होंने हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति के साथ संस्था का कैलेंडर (विक्रमी संवत नव वर्ष) और सोविनियर का विमोचन किया। महंत ने सनातन धर्म के प्रचार के लिए दिन-रात मेहनत करने व हिमाचलियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार और तत्पर रहने के लिए संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
इससे पहले संजय पराशर ने धूणा पूजन किया जिसके बाद महासचिव भागीरथ शर्मा, सैक्रेटरी जनरल रमेश सोहड़ और पुरोहित सोनी ने ज्योति प्रचंड की। छोटू शर्मा की ओर से आरती के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद विभिन्न गायक मंडलियों ने बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया। उपस्थित भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी की चौकी में उपस्थिति दर्ज की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
महासभा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया जिनमें पीजीआई से डा. यशपाल शर्मा, डा. शालिनी व डा. जयमंती के अलावा जीएमसीएच-32 से डा. एके अत्री, डा. जीतराम और डा. डडवाल शामिल रहे। समाजसेवा के क्षेत्र में राम कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा और होशियार सिंह को सम्मानित किया गया।
वहीं, हिमाचल प्रदेश की बेटी तमन्ना, जिसने मध्य प्रदेश में एक प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीता है, को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पीजीआई से सेवानिवृत्त केसी वर्मा को भी समाज सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल में भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन व सुजानपुर के विधायक राजेंदर राणा के साथ-साथ कई अन्य राजनेता एवं नगर निगम पार्षदों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
बाद में सभी श्र्धालियों ने हिमाचली धाम का लुत्फ़ उठाया।