Saturday, January 18

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                        पंचकूला 03 मई :-  पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 की टीम द्वारा अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र नरसी राम वासी जम्बास्वर मन्दिर सदलपुर जिला हिसार हाल किरायेदार सेक्टर 15 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 03 मई 2022 को थाना सेक्टर 20 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए इण्ड्रस्ट्रियल एरिया सेक्टर 01 में मौजूद थी । तभी सेक्टर 19  में एक व्यकित एक्टिवा पर सवार होकर प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता अमित कुमार पुत्र नरसी राम वासी  हाल किरायेदार सेक्टर 15 जिसकी तलाशी लेनें पर व्यकित के पास अवैध 13 बोतल अग्रेजी शराब पाई गई । जिस व्यकित के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें फसा हुआ पैसा निकलवानें वाली कम्पनी की महिला आरोपी को किया काबू ।

-इस गैंग के 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा चुका है ।

-आरोपियो सें 2.50 लाख रुपये की राशि बरामद ।

  पंचकूला 03 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,  इन्चार्ज क्राईंम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसी की 65 लाख रुपये की राशि निकलवानें का झाँसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में 5 वें आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार कि गई महिला आरोपी की पहचान प्रिया पुत्र विकास वासी रामेश्रर शान्ति नगर भैर्यापुर गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई । जो महिला आरोपी इस गैंग के साथ मिलकर टेलिकॉलर बनकर झाँसे में लेकर उनके साथ धोखाधडी को अंजाम देती थी ।

जानकारी के मुताबिक जुलाई 2019 में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र वोहरा आयु 73 वर्ष वासी सेक्टर 10 पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास कुछ दिन पहलें किसी संजय माथूर व पूर्वी मैहरा नें फोन करके कहा कि हम आईजीएमएश सस्थां से बात कर रहे है जो सस्था जनता के डूबे हुए पैसे निकलवानें का कार्य करती है और कहा कि यदि आपके पास कोई पैसा है तो हम आपकी मदद करेंगें । जब उनके द्वारा बार-2 फोन करनें पर शिकायतकर्ता नें अपने बच्चो की बीमा पॉलिसियो बारे जानकारी दे दी । जिस आरोपियो नें कहा आपके 65 लाख रुपये की बीमा राशि बनती है जिस राशि को पानें के लिए 15 हजार रुपये की फीस दे दो जिस राशि को शिकायतकर्ता नें आरोपी के द्वारा दिए हुये बैंक में पैसे ट्रासंफर कर दिए ऐसे करते हुए झुडे बहानें वा झांसा देते हुए 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उन्होनें शिकायतकर्ता को धमकी दी कि अगर वह और पैसा ट्रांसफर नही करेगा तो उसको उसकी बीमा पॉलिसी की राशि 65 लाख रुपये नही मिलेंगी । जिस बारे प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में  आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह नें उपरोक्त मामलें में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी मनीष बधवा ,साजित हुसैन, इमरान खान तथा तरुण सैणी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन आरोपियो के पास 2.50 लाख रुपये की राशि बरामद की जा चुकी है । और मामलें आगामी कार्यवाही करते हुए 5 वी महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

आमजन के साथ सम्मानजनक व्यवहार’ हेतु ली मीटिंग :- ट्रैफिक एसीपी राजकुमार रंगा

                        पंचकूला 03 मई :-  पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा 03 मई 2022 को ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो का आमजनता के प्रति अच्छे व्यवहार करनें हेतु मींटीग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान ट्रैफिक एसीपी नें कहा कि हर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा व्हवहार होना चाहिए । क्योकि ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक सिग्लन देना यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस वाहन चालक का चालान काटा जाता है ।

इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें कर्मचारियो को बताया कि किसी व्यकित से अवैध वसुली ना करें सिर्फ ट्रैफिक नियम अनुसार ही जो कार्रवाई बनती है वह कार्यवाई करें । इसके अलावा साथ ट्रैफिक एएसीपी नें सभी ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिए गये कि अपनें अधीन सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को डयूटी के दौरान अच्छे व्यवहार करनें हेतु ब्रीफ करें । क्योकि कभी -2 तो अच्छा व्यवहार ना होनें कारण गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में चेंकिग के दौरान चालान कटनें पर कुछ व्यकित बदतमीजी से पेश आनें लग जाते है और पुलिस के साथ दुर्व्वहार करते है इसलिए आपको भी ट्रैफिक पुलिस के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए ।